Love CRIME – हत्यारी पत्नी की निशानदेही पर गटर से रैपर बरामद

नींद की गोलियां खिलाकर पति की हत्यारोपी महिला की निशानदेही पर घर के गटर से गोलियों का खाली रेपर और तीन मोबाइल फोन भी बरामद

अविकल उत्त्तराखण्ड

देेहरादून। नींद की गोली खिलाकर पति की हत्यारोपी महिला को पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर घर के गटर से नींद की गोली का खाली रेपर और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।


29 मई को मृतक पंकज भट्ट की मृत्य के संबंध में मृतक की मां पुष्पा भट्ट निवासी राजराजेश्वरी एनक्लेव की तहरीर पर थाना रायपुर पुलिस ने मुकदमा मुकदमा दर्ज कर मृतक की पत्नी विजयक्ष्मी उर्फ विजया और दीपक को गिरफ्तार किया था। विजयलक्ष्मी ने पूछताछ में बताया था कि उसने अपने पति को नींद की गोलियां धोखे से खिलाई और गोलियों का खाली रेपर टॉयलेट में फेंककर फ्लैश कर दिया।


मुकदमे की विवेचना के दौरान विवेचक दिलबर सिंह नेगी ने न्यायालय से आरोपी विजयलक्ष्मी उर्फ विजया की पुलिस रिमांड की याचना की थी। न्यायालय ने 11 जून से 12 जून तक विजया का एक दिवस पुलिस रिमांड स्वीकार किया।


पुलिस टीम द्वारा ओरोपी को रिमांड पर लेकर उसके घर पर पहुंची, जहां पर अभियुक्ता ने वह स्थान दिखाया जहां फेंका था। पुलिस ने घर का गटर खुलवाया। गटर से एक खाली रैपर नींद की गोलियों का बरामद हुआ। इसके अलावा आरोपी के घर से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए, जिसमें दो आरोपी के और एक मृतक पंकज का था। पुलिस ने इन तीनों मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया।
आरोपी विजयलक्ष्मी उर्फ विजया को पुलिस रिमांड समाप्त होने पर आज पुनः न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे पुनः न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।

Pls clik- कई खास खबर

सीएम तीरथ एक बार फिर दिल्ली दरबार में देंगे दस्तक, आज होंगे रवाना

दाग- उत्तराखंड पुलिस के दो सिपाही चरस तस्करी में गिरफ्तार

गुड वर्कः साइबर ठगों से पांच लाख से अधिक की धनराशि 24 घण्टे में वापस

… तो लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग अब बन ही जायेगा,मिली हरी झंडी

दुगड्डा नपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक बडोला का दून में हुआ निधन

हेल्थ बुलेटिन- कोरोना से 19 व ब्लैक फंगस से दो की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *