सीएम तीरथ एक बार फिर दिल्ली दरबार में देंगे दस्तक, आज होंगे रवाना

मुख्यमंत्री आज शाम को दिल्ली जाएंगे। राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और लोकसभ अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों से मिलकर विकास योजनाओं पर करेंगे चर्चा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। एक हफ्ते में दूसरी बार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रविवार सांय नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अपने दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और लोकसभ अध्यक्ष से शिष्टाचार भेंट करेंगे।

मुख्यमंत्री 14 और 15 जून को विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों से भेंटकर राज्य से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। सीएम के साथ मुख्य सचिव ओमप्रकाश समेत कई अन्य अधिकारियों का दल भी साथ रहेगा। इस दौरान केंद्र सरकार से विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं।की धनराशि मुहैया कराने की कोशिश की जाएगी।


मुख्यमंत्री जिन केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे, उनमें कपड़ा, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी, खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरण रिजिजू, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सूचना एवं प्रसारण, पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन, भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री प्रकाश जावडेकर, पंचायतीराज, कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल शामिल हैं।

इससे पूर्व सीएम 7 जून को पीएम मोदी, अमित शाह,नड्डा समेत पार्टी के कई मंत्रियों से मिले थे।

Pls clik

दुगड्डा नपा के पूर्व अध्यक्ष दीपक बडोला का दून में हुआ निधन

कोरोना- हाईकोर्ट ने महिला पुलिस की सुरक्षा पर सरकार से मांगा जवाब

… तो लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग अब बन ही जायेगा,मिली हरी झंडी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *