संवैधानिक संकट की वजह से इस्तीफा दिया। नेतृत्व का आभार जताया। एमएलसी से cm बनाने तक पीएम मोदी,नड्डा व अमित शाह जी का ह्रदय से आभार जताया।
10 मॉर्च को शपथ। 2 जुलाई को इस्तीफा
सल्ट उपचुनाव के समय कोविड positive था-तीरथ
विधायकों से चुना जाएगा मुख्यमंत्री-मदन कौशिक
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सतपाल महाराज,बिशन सिंह चुफाल, धन सिंह रावत व हरक सिंह दौड़ में
9.30 बजे सुबह आएंगे पर्यवेक्षक
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कोरोना महामारी के कारण उपचुनावों पर लगी रोक की बाध्यता के चलते सीएम तीरथ रावत ने देर रात राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया।

सीएम तीरथ सिंह रावत ने देर रात 11 बजे राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने नये सीएम का चुनाव होने तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा है। उनके साथ शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय,गणेश जोशी,राजेश शुक्ला व विधायक भी मौजूद थे। वे 10 मिनट तक राजभवन में रहे।
इस बीच, शनिवार को दोपहर 3 बजे विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर की मौजूदगी में नये सीएम का चुनाव किया जाएगा।

सीएम तीरथ ने 10 मार्च को शपथ ली थी। लेकिन महामारी एक्ट के कारण केंद्रीय चुनाव आयोग की उपचुनाव पर लगी रोक की वजह से सीएम के चुनाव लड़ना मुश्किल हो गया था।
Pls clik-सीएम तीरथ से जुड़ी खबरें-4 जून को अविकल उत्त्तराखण्ड ने लिख दिया था कि सीएम तीरथ चुनाव लड़ पाएंगे,pls clik
कोरोना कहर में सीएम तीरथ लड़ पाएंगे उपचुनाव? संवैधानिक संकट की आहट!
सीएम तीरथ रात 11 बजे राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा, नया मुख्यमंत्री मिलेगा
सेक्स स्कैंडल- कोर्ट के आदेश पर भाजपा विधायक पर दुराचार का मुकदमा दर्ज


