जॉलीग्रांट मार्ग पर कार पेड़ से टकराई, दून निवासी दो की मौत, चार घायल

अविकल उत्त्तराखण्ड

डोईवाला। थानो-जौलीग्रांट मोटर मार्ग पर करीब डेढ़ बजे एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही डोईवाला पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस से घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट भिजवाया।टक्क्र इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

मृतक
1 विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 53 वर्ष
2 मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून उम्र 80 वर्ष

घायल
1 नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला उम्र 58 वर्ष
2 भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला और 47 वर्ष
3 कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला उम्र 77 वर्ष
4 रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष


मृतकों के पंचायतनामा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा घायलों का उपचार चल रहा है।

Pls clik

पुलिस ग्रेड पे मसले पर कांग्रेस कूदी,हरदा के ट्वीट से सत्ता में हलचल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *