नवोदय विद्यालय में प्राचार्य /उप प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों इंटरव्यू जल्द, देखें पात्र उम्मीदवारों की सूची

राजीव गांधी ननूरखेड़ा ,देहरादून में 3 अगस्त से होंगे इंटरव्यू

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड आवासीय विद्यालय समिति द्वारा संचालित प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्राचार्य एवं उप प्राचार्य के पदों पर प्रतिनियुक्ति हेतु अर्ह अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे।

निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि उक्त प्रतिनियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 03-08-2021 (मंगलवार) को 10:30 बजे (पूर्वाह्न) राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा, देहरादून के सभागार में निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार हेतु अर्ह अभ्यर्थियों की सूची विद्यालयी शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड की वेबसाइट www.schooleducation.uk.gov.in पर अपलोड की गयी है।

अर्ह अभ्यर्थी उक्त तिथि को यथासमय अपने मूल अभिलेखों / प्रमाण-पत्रों तथा उक्त की एक सेट की छाया प्रति सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो उक्त साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को कोई मार्ग व्यय / यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Pls clik-रणजीत रावत ने शेर के जरिये हरीश पर साधा निशाना

..जब रणजीत बोले…लेकिन कांपते हाथों से शमशीर (तलवार) नहीं उठा करती

सीएम ने लालकुआं की समस्याओं के हल के दिये निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *