उत्तराखंड पुलिस ने 3635 कांवड़ियों को बार्डर से वापस लौटाया
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड पुलिस कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए गए मिशन हौसला अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद/वाहिनी/एसडीआरएफ के 100 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इनके नाम मांगे गए हैं। इन सभी जवानों को 15 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार मेडल से सम्मानित करेंगे।
इसके अलावा डीजीपी अशोक कुमार ने समस्त जनपदों में सशस्त्र पुलिस में कार्यरत 10 वर्ष से कम अवधि के आरक्षियों को, जो स्वेच्छा से नागरिक पुलिस में जाने के इच्छुक हों और निर्धारित शर्तों को पूर्ण करते हों को 15 दिवस के भीतर नागरिक पुलिस में स्थानान्तरित करने हेतु कुमाऊँ एवं गढ़वाल परिक्षेत्र प्रभारियों को निर्देशित किया है।
उत्तराखंड पुलिस ने 3635 कांवड़ियों को बार्डर से वापस लौटाया
पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कांवड़ मेला प्रतिबंधित होने के बावजूद सड़क एवं ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे कांवड़ यात्रियों को जनपद सीमा, शटल बस और ट्रेनों में बैठाकर वापस भेजा जा रहा है। 27 जुलाई तक हरिद्वार पुलिस ने नारसन, भगवानपुर और खानुपुर बॉर्डर से लगभग 1174 दुपहिया वाहन, 3473 छोटे वाहन और 136 बड़े वाहनों सहित कुल 3635 कांवड़ियों को वापस उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है। इसके साथ ही ट्रेनों से आए कुल 316 कांवड़ यात्रियों को शटल बस व ट्रेनों के माध्यम से उनके गन्तव्यों को वापस भेजा गया है।
Pls clik-रणजीत रावत के शेर के मायने
..जब रणजीत बोले…लेकिन कांपते हाथों से शमशीर (तलवार) नहीं उठा करती
हाईकोर्ट का सख्त रुख बरकरार
हाईकोर्ट की चारधाम यात्रा पर रोक बरकरार, पर्यटन स्थलों में भीड़ पर जताई चिंता
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245