अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के पॉबो ब्लाक के बुराँसी गांव निवासी मनदीप सिंह नेगी देश की रक्षा में शहीद हो गए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने सोशल मीडिया में यह जानकारी देते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है।


ये भी पढ़ें, pls clik
दिलेरी…हौसलों व मजबूत इरादों को जब ऊपर वाले ने भी सलाम ठोका, होश उड़ा देने वाला वीडियो
रोल बैक-सलाहकार पीयूष अग्रवाल की नियुक्ति 24 घण्टे में कैंसिल


