उत्तरकाशी की महिलाओं ने अल्मोड़ा में जानी उन्नत कृषि की बारीकियां

नौगांव, पुरोला और मोरी की प्रगतिशील महिला कृषकों ने सीखे उन्नत कृषि के गुर

अविकल उत्त्तराखण्ड

अल्मोड़ा। गंगोत्री कौशल विकास एवं उत्थान समिति देहरादून की ओर से मोरी, पुरोला व नौगांव के प्रगतिशील महिला कृषकों, फैसिलीटेटर व को-ऑर्डिनेटर के लिए अल्मोड़ा में तीन दिवसीय अध्ययन व भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम, उत्तराखंड विकेन्द्रीकृत जलागम विकास परियोजना (ग्राम्या-2), उत्तरकाशी प्रभाग, पुरोला के तत्वाधान में उप परियोजना निदेशक अजय कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ।


प्रतिभागियों को 6 सितम्बर को कृषि विज्ञान केन्द्र मटेला में एकीकृत कृषि प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के साथ ही केन्द्र में विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ० एसएस सिंह ने सब्जी उत्पादन, वित्त प्रबंधन व उन्नत प्रजातियों का चयन, डॉ० राकेश नेल ने पादप संरक्षण, खाद का महत्व एवं चयन, डॉ० राजेश कुमार द्वारा मृदा संरक्षण व मृदा को उर्वर बनाने के उपाय व बेमौसमी सब्जियों की जानकारी व डॉ० मुक्ता नैनवाल द्वारा कृषि कार्यों में तकनीकी का प्रयोग पर जानकारी दी।


प्रतिभागियों ने जागेश्वर से आगे ग्राम भगरतोला का भी भ्रमण किया, जहां वन पंचायत सरपंच रेवाधर पांडे ने ग्राम में चल रही विभिन्न आय अर्जक गतिविधियों को दिखाने के साथ ही उनकी विस्तृत जानकारी दी। ग्राम भगरतोलाएक आदर्श गांव है व सब्जी उत्पादन के साथ ही जल सरंक्षण, कीवी उत्पादन, पॉली हाऊस निर्माण, वर्मीकंपोस्ट, मत्स्य पालन व अन्य आयअर्जक गतिविधियों में अग्रणी है।


वापसी में भ्रमण दल ने ग्रामसभा तोली में भुवन चन्द्र भट्ट द्वारा संचालित जागनाथ मसाले व सरसों के तेल की इकाई ओर जागनाथ फ्रूट सेन्टर के संचालक खिमानंद पाटनी जी से जूस ,अचार मुरब्बा बनाने की विधि की जानकारी भी प्राप्त की गई।


प्रशिक्षण व अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रमेश खत्री, कमल भट्ट व परियोजना की ओर से को-ऑर्डिनेटर ज्योति गोयल, महिला सुगमकर्ता रेशमा साह, ज्योति गौड़, मंजु बुटोला, उर्मिला बिजल्वाण व अंजना रावत व महिला कृषकों में ललिता, प्रबीता, अंकिता, जगदेही, बिमला आदि ने प्रतिभाग किया।

Pls clik

दिलेरी…हौसलों व मजबूत इरादों को जब ऊपर वाले ने भी सलाम ठोका, होश उड़ा देने वाला वीडियो

रोल बैक-सलाहकार पीयूष अग्रवाल की नियुक्ति 24 घण्टे में कैंसिल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *