जीवनपर्यन्त मिलेंगे 3100 रुपए प्रतिमाह
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। विधानसभा चुनाव से पहले सीएम पुष्कर सिंगज धामी की घोषणाओं पर अमलीजामा पहनाना शुरू।कर दिया गया है। एक ताजे आदेश के तहत सरकार ने चिन्हित आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को 3100 प्रतिमाह जीवनपर्यन्त पेंशन देने का शासनादेश कर दिया है। सीएम धामी ने इस बाबत पूर्व में घोषणा की थी।
रिद्धिम अग्रवाल अपर सचिव ने जारी किए आदेश

आदेश की मूल भाषा
राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गये अथवा राज्य आन्दोलन के दौरान घायल हुए •आन्दोलनकारियों से भिन्न समस्त ऐसे चिन्हित राज्य आन्दोलनकारियों, जिन्हें आन्दोलनकारी पेंशन अथवा किसी अन्य राजकीय स्रोत से पेंशन अनुमन्य नहीं थी अथवा वे राजकीय सेवा में सेवायोजित नहीं थे, को रूपये 3100/- प्रतिमाह की दर से उनके जीवनकाल के लिए पेंशन अनुमन्य की गयी है। 2 अतः उक्त सन्दर्भित शासनादेश के क्रम में रूपये 3100 /- (रूपये इकत्तीस सौ) मात्र प्रतिमाह पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त राज्य आन्दोलनकारियों के आश्रितों (पति/पत्नी) को भी राज्य आन्दोलनकारी की मृत्यु के पश्चात् रूपये 3100 /- (रूपये इकत्तीस सौ) मात्र प्रतिमाह पेंशन प्रदान किये जाने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
Pls clik- आप पार्टी नेता एस एस कलेर के पुत्र की संदिग्ध मौत
ब्रेकिंग- दून के होटल में मिली आप नेता के बेटे की डेड बॉडी, दहशत में राजधानी
दिल्ली में सुलगी सख्त भू कानून की चिंगारी
दिल्ली में भी सुलग रही है सख्त भू कानून की चिंगारी, सरकार प्रेशर में


