केंद्र में आर्थिक सलाहकार नीलाम्बुज शरण ने एम्स ऋषिकेश को लिखा पत्र
पहले चरण में राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित भूमि की उपयुक्तता की तकनीकी जांच होगी
भुवनेश्वर एम्स के बालासोर सेटेलाइट सेंटर की तर्ज पर बनेगा कुमाऊं का एम्स सेटेलाइट सेंटर
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकार के कुमाऊँ मंडल में एम्स की स्थापना सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। एम्स ऋषिकेश के इस सेटेलाइट सेंटर को उधमसिंह नगर में स्थापित किया जाएगा।

आर्थिक सलाहकार नीलाम्बुज शरण ने एम्स ऋषिकेश के निदेशक अरविंद राजवंशी को इस बाबत पत्र लिखा है। 30 अक्टूबर के पत्र में आर्थिक सलाहकार ने कहा कि एम्स भुवनेश्वर के बालासोर में स्थापित सेटेलाइट सेंटर की तर्ज पर उधमसिंह नगर में सेंटर बनाया जाएगा।

उधमसिंहनगर में एम्स ऋषिकेश के सेटेलाइट सेंटर की स्थापना के पहले चरण में राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित भूमि की उपयुक्तता का परीक्षण तकनीकी टीम करेगी। इस टीम में एम्स ऋषिकेश के निदेशक के नेतृत्व में चीफ आर्किटेक्ट, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, मेडिकल सुपरिटेंडेंट राज्य सरकार से समन्वय करते हुए सेटेलाइट सेंटर की कुल लागत से जुड़ी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट को राज्य सरकार से एप्रूव्ड कराएंगे।
आर्थिक सलाहकार ने पत्र में लिखा है कि कुमाऊँ मंडल में बेहतर व आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को देखते हुए विभिन्न संगठनों ने एम्स की स्थापना के बाबत कई बार मंत्रालय से निवेदन किया है। इस इलाके की विषम भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है। राज्य सरकार ने उधमसिंहनगर में एम्स के सेटेलाइट सेंटर के लिए भूमि भी प्रस्तावित की है।
Pls clik
नमाज…स्टिंग .. डेनिस की ओट में चुनावी बिगुल फूंक गए अमित शाह


