अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश में एक और नगर पालिका का गठन किया गया है। शासन ने नगर पालिका परिषद नगला जनपद ऊधमसिंहनगर की अधिसूचना जारी कर दी है।
प्रभारी सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि जिला ऊधमसिंहनगर के अंतर्गत गठित नगर पालिका परिषद् नगला की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं । इस नगर पालिका के अधीन नगला एवं फूलबाग का 4421.6931 है0 क्षेत्रफल तथा 57,977 जनसंख्या सम्मिलित रहेगी।
मूल आदेश

राज्यपाल, “भारत का संविधान के अनुच्छेद 243थ के खण्ड (2) सपठित उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 2 सन् 1916) (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) की धारा 3 की उपधारा (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करके “भारत का संविधान के भाग 9क के प्रयोजनार्थ जिला उधमसिंहनगर के अन्तर्गत “अनुसूची एक” में विनिर्दिष्ट क्षेत्र को नगर पालिका परिषद् नगला के नाम से गठित किये जाने के उद्देश्य से अधिसूचना निर्गत करते है और उक्त अधिनियम की धारा 4 की उपधारा (1) यथापेक्षित अनन्तिम अधिसूचना द्वारा • संख्या – 1617 / IV (3)/2021-1(04 घो०)2019 दिनांक 28.10.2021 के साथ पूर्व प्रकाशन के पश्चात् अग्रेत्तर अधिसूचित करते है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 243थ के खण्ड (1) के उपखण्ड (ख) के अधीन नीचे “अनुसूची एक” में विनिर्दिष्ट क्षेत्र जो उक्त नगर पालिका परिषद्, नगला जिला उधमसिंहनगर का प्रादेशिक क्षेत्र होगा।
“अनुसूची-एक”
Pls clik
खोदा पहाड़ निकली चुहिया,नया कुछ भी नहीं, वही सब पुराना


