बोले हरक,उत्त्तराखण्ड में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी
हरक सिंह आज कांग्रेस में शामिल होंगे
बहु अनुकृति गुसाईं भी होंगी शामिल। हरक को डोईवाला में त्रिवेंद्र के खिलाफ हरक को उतार सकती है कांग्रेस
देखें हरक को कैबिनेट से पदमुक्त करने सम्बन्धी पत्र
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत आज कांग्रेस में शामिल होंगे। रविवार की रात दिल्ली में कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात के बाद हरक सिंह व बहु अनुकृति गुसाईं राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे। यशपाल आर्य व संजीव आर्य के बाद हरक सिंह रावत का कांग्रेस में शामिल होना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
इधर, भाजपा मंत्री हरक सिंह को रविवार की देर रात पार्टी से निष्कासित करने व कैबिनेट से बर्खास्तगी के आदेश करने में भाजपा ने कोई देर नहीं लगाई।
हरक को मन्त्रिमण्डल से हटाने का आदेश मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने किया। अब हरक सिंह के सभी विभाग सीएम धामी के पास रहेंगे।
काफी समय से हरक सिंह की भाजपा छोड़ने की अटकलें चल रही थी। इस बीच, कार्बेट में हुए निर्माण कार्यों को लेकर भाजपा विधायक दिलीप रावत ने भी वन मंत्री हरक पर हमला बोला।शासन स्तर पर जांच व डीएफओ दीपक सिंह के मंत्री हरक के खिलाफ अप्रत्यक्ष आरोपों से नाराजगी बढ़ गयी थी। अपर मुख्य सचिव ने भी तत्कालीन चीफ लाइफ वार्डन जे एस सुहाग को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इसके अलावा कर्मकार कल्याण बोर्ड, लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर अपनी सरकार से तनातनी से भी हरक सिंह सुर्खियों में रहे।
दिसंबर माह के आखिरी सप्ताह में कोटद्वार मेडिकल कालेज को लेकर कैबिनेट की बैठक में हुए हंगामे के बाद तो स्थिति काफी बिगड़ गयी थी। लेकिन सीएम धामी के संग डिनर के बाद हरक सिंह मान गए थे। और सरकार ने कोटद्वार कालेज के लिए 25 करोड़ भी जारी कर दिए थे।
इस बीच, भाजपा ने मंत्री हरक की बहु अनुकृति गुसाईं को लैंसडौन विधानसभा से टिकट देने को मना कर दिया । साथ ही लैंसडौन विधायक दिलीप रावत ने कुछ दिन पहले फिर हरक पर राजनीतिक प्रहार किए।
Pls clik
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह भाजपा से निष्कासित
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245