महाकुंभ कोरोना घोटाले से हर हर गंगे तक, राहुल गांधी गंगा मैया की शरण में

राहुल गांधी ने हर की पैड़ी पर किया गंगा पूजन

कोरोनाकाल में घर में छुप गए थे भाजपा नेता

धर्म की बात करने वालों ने महाकुंभ में किया भ्र्ष्टाचार- राहुल

चुनाव अच्छा चल रहा है। कांग्रेस जीतने वाली है

अविकल थपलियाल

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में राहुल गांधी हर हर गंगे के उदघोष में डुबकी लगाते दिखे। हर की पैड़ी में विधि विधान से मां गंगा पूजन व आरती में हिस्सा ले भाजपा के तुष्टिकरण के आरोपों का भी जवाब दे दिया।

हरिद्वार की वर्चुअल जनसभा के बाद हर की पैड़ी पर लगभग 40 मिनट तक पंडित पुरोहितों के साथ गंगा की पूजा अर्चना की गंगा आचमन किया। और दीया भी प्रवाहित किया। शंख ध्वनि, संगीतमय गंगा आरती व दर्जनों दीयों की लौ से हर की पैड़ी के माहौल में कुछ पल के लिए राजनीति ठहर गयी।

राहुल के पीछे बैठे हरीश रावत गंगा आरती की धुन के साथ ताली बजाते नजर आए। उनके अगल बगल प्रीतम सिंह व गणेश गोदियाल भी हर हर गंगे का जयघोष करते दिखे।

विधानसभा चुनाव के इस अहम मोड़ पर कांग्रेस ने हर की पैड़ी की गंगा आरती के जरिये मुस्लिम तुष्टिकरण के आरोपों की हवा भी निकालने की कोशिश की।  राहुल के लंबे समय तक इस गंगा पूजन व आरती कार्यक्रम से उत्त्तराखण्ड व यूपी के अलावा अन्य राज्यों को भी धार्मिक व राजनीतिक संदेश देने की कोशिश के तौर ओर देखा जा रहा है।

राहुल के हरिद्वार दौरे को देखते हुए पार्टी के थिंक टैंक ने गंगा आरती का कार्यक्रम तय किया गया। 2 फरवरी को प्रियंका गांधी के दौरे के बाद मुस्लिम यूनिवर्सिटी व जुमे की नमाज के दिन अल्पवकाश को लेकर भाजपा  ने कांग्रेस पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए थे।

कई खास मुद्दों से हटकर चुनाव दूसरी दिशा में मुड़ने लगा था।  लिहाजा, कुम्भ कोरोना जॉच घोटाले को उठाने के बाद राहुल की गंगा आरती के जरिये  कांग्रेस ने भाजपा को बैकफुट पर धकेल चुनावी मुद्दों की एक नई लहर पैदा कर दी।

धर्म की बात करने वालों ने महाकुंभ में किया भ्र्ष्टाचार- राहुल

कोरोनाकाल में भाजपा की विफलता का किया जिक्र

हरिद्वार। किच्छा के बाद हरिद्वार की वर्चुअल चुनावी जनसभा में राहुल गांधी पूरी रौ में नजर आए। माइक पकड़ते ही बोले, चुनाव अच्छा चल रहा है। कांग्रेस जीतने वाली है। कार्यकर्ताओं में जोश है। मोदी सरकार पर तो कई मुद्दों पर प्रहार जारी रहे लेकिन हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच घोटाले पर भाजपा को जमकर घेरा। कहा कि भाजपा सरकार ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

राहुल गांधी ने कहा कि धर्म की बात करने वालों ने धर्मनगरी में ही कोविड जांच के नाम पर भ्र्ष्टाचार किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की फर्जी जांच के नाम पर गड़बड़ी की गई। राहुल गांधी ने कहा कि उत्त्तराखण्ड की जनता यह सब देख रही है।

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने कोरोनाकाल में अरबपतियों का टैक्स माफ किया लेकिन परेशान जनता के लिए कुछ नहीं किया।

राहुल गांधी ने कहा कि आम तौर पर भ्र्ष्टाचार करने वाले एक सीएम को हटा कर दूसरा सीएम लाया जाता है। लेकिन भाजपा के शासन में तीन तीन सीएम बदले गए।

राहुल गांधी ने कहा कि अब उत्त्तराखण्ड में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कार्यकर्ताओं के खून पसीने की मेहनत कर बाद कार्यकर्ता कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

हरिद्वार की वर्चुअल जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि हमारे सीएम व मंत्री के दरवाजे जनता व कार्यकर्ता के लिए खुले रहेंगे। और अगर सीएम ने ऐसा नहीं किया तो वे खुद देखेंगे।

हरिद्वार की वर्चुअल जनसभा में कुम्भ घोटाले पर घेरने के बाद राहुल गांधी ने कोरोना में हुई मौतों पर भी भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि उत्त्तराखण्ड में कोरोना से बहुत मौत हुई। लेकिन पीएम मोदी ने कहा पहले थाली बजाओ फिर कहा लाइट जलाओ । लेकिन आक्सीजन और अस्पताल की जरूरत पूरी नहीं की। कई राज्यों के लोग अपने घर पैदल ही लौटे लेकिन मोदी सरकार ने ट्रेन व बस में टिकट नहीं दिया। कांग्रेस प्रवासियों के साथ खड़ी रही। जबकि कोरोना आते ही भाजपा डर गई और इनके नेता घर में बैठ गए।

राहुल गांधी ने चार धाम चार काम का जिक्र करते हुए कहा कि 5 लाख गरीब परिवारों के खाते में 40 हजार रुपए डाले जाएंगे। स्वास्थ्य सुविधा घर घर तंक पहुंचाएंगे।

Pls clik – किच्छा में राहुल गांधी

किसानों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे -राहुल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *