किसानों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे -राहुल

प्रदेश के तराई में वर्चुअल रैली कर किसान आंदोलन में मोदी सरकार की भूमिका पर उठाए तीखे सवाल

तराई के सिख किसानों के जज्बे की तारीफ कर उम्मीद जगा गए राहुल गांधी

किसान के बिना देश भूखा रह जायेगा

हरिद्वार के कुंभ में कोरोना टेस्टिंग घोटाले पर सरकार को घेरा

अविकल थपलियाल

किच्छा/हरिद्वार। प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार की नीति की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। किसान के बिना देश नहीं चल सकता। राहुल गांधी शनिवार को किच्छा व हरिद्वार में वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जनता का पैसा अपने उद्योगपति मित्रों को दे रहे हैं।

हरिद्वार की वर्चुअल रैली में महाकुंभ कोरोना घोटाले का जिक्र करते हुए भाजपा पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने कहा कि धर्म की बात करने वालों ने फर्जी कोविड टेस्टिंग करके करोड़ों रुपए की लूट मचाई।

गोवा की तरह उत्त्तराखण्ड में न्याय योजना की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार हर महीने सबसे गरीब व्यक्ति के खाते में पैसा डालेगी।

राहुल गांधी ने डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय सरकार और किसानों के बीच एक पार्टनरशिप थी। किसानों के लिये दरवाजे खुले थे। यही कारण रहा कि किसानों की मांग को उचित ठहराते हुए दस दिन केअंदर 70 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया था। गोल्डन पीरियड था मनमोहन कार्यकाल।

राहुल ने कहा कि उस समय कुर्सी पर पीएम मनमोहन थे और आज राजा बैठे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि किसान ठंड, गर्मी बरसात व कोविड में सड़क पर खड़े थे लेकिन पीएम मोदी ने अपने आफिस में नहीं बुलाया। कोई बात नहीं की। लेकिन अडिग किसानों की जंग के बदौलत किसान बिल वापस लिए।

वर्चुअल रैली में राहुल गांधी ने जनता को नरेंद्र मोदी सरकार की घोषणा की याद दिलाते हुए 2 करोड़ रोजगार, काले धन की वापसी, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आने के वादे को लेकर भी तंज कसा। राहुल ने ईडी, सीबीआई, पेगासस के दुरुपयोग पर भी मोदी सरकार को घेरा।

राहुल गांधी ने कहा कि आज दो हिन्दुस्तान बन रहे हैं। एक जहाज,होटल व महंगी कार वाले अमीरों का और दूसरा किसान व मजदूरों का। राहुल गांधी ने कहा कि अमीर हिदुस्तान के 100 लोग कानून की परवाह नहीं करते हुए जमीन हड़प रहे हैं।

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन व पीएम मोदी की भूमिका का उल्लेख करते हुए स्थानीय सिख किसान को कृषि कानूनों के खिलाफ जंग जीतने पर बधाई दी। साथ ही बहादुर सिख कौम की आजादी के आंदोलन में भूमिका को भी याद किया। और साफ कहा कि अंग्रेजों से जंग उद्योगपतियों ने नहीं बल्कि किसान व मजदूरों ने लड़ी।

किच्छा की वर्चुअल रैली में किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर पूर्व सीएम हरीश रावत,प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, प्रभारी देवेंद्र यादव, यशपाल आर्य, तिलकराज बेहड़, सुमित ह्रदयेश, प्रकाश जोशी समेत अन्य प्रत्याशी मौजूद रहे।

Pls clik

कोरोना व चुनावी डयूटी के बीच खुल रहे प्रदेश के स्कूल, देखें नये निर्देश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *