कोरोना से तीन की मौत,61 नये मरीज
अब स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे
कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून । प्रदेश सरकार ने नई कोविड गाइड लाइन जारी करते हुए कहा है कि संक्रमण में कमी की वजह से स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। यह निर्देश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को जारी किए। यही नहीं कर्मचारियों की कार्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति रहेगी।
विषयः कोविङ-19 के New Variant ‘Omicron’ के नियंत्रण हेतु दिशा-निर्देश के सम्बन्ध में।

महोदया / महोदय,
गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी आदेश संख्या-40-6/2020-DM-I(A) दिनांक 25 फरवरी, 2022 (सलग्नक-1 ) एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश संख्या- Z.26015/1/2022-DMCell दिनांक 18 फरवरी, 2022 (संलग्नक-2) का सज्ञान लेते हुए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जारी अपने आदेश संख्या 994/USDMA/792 (2020) TC-2. दिनांक 16 फरवरी, 2022 में वर्तमान में राज्य में कोविड संक्रमण की दरों में कमी होने के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त बिन्दु संख्या-3, 6 एवं 12 में निम्नलिखित संशोधन किया जा रहा है
- राज्य में स्वीमिंग पूल / वाटर पार्क अपनी क्षमता के साथ खुलेंगे।
- राजनैतिक रैली / धरना प्रदर्शन की दिनांक 10 मार्च, 2022 तक अनुमति नहीं होगी।
3 राज्य के समस्त कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति पूर्ण क्षमता के साथ सुनिश्चित की जायेगी।
यह आदेश दिनांक 01 मार्च, 2022 से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे एवं आदेश संख्या 994/USDMA/792 (2020) TC-2. दिनांक 16 फरवरी, 2022 के शेष दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।
कोरोना से तीन की मौत,61 नये मरीज

Pls clik
रुद्रप्रयाग के सारी गांव में भूस्खलन से मकान व गौशाला जमींदोज

