संजय श्रीवास्तव
महान क्रिकेटर और फिरकी गेंदबाजी के जादूगर शेन वार्न का जब केवल 52 साल की उम्र में थाईलैंड के एक विला में निधन हुआ तो हर कोई स्तब्ध रह गया. ये कोई उम्र तो होती नहीं किसी के जाने की. खासकर अगर वो खिलाड़ी हो तो और भी. शेन वार्न जितने महान रहे उतने ही विवादित और अजीबोगरीब जिंदगी जीने वाले शख्स. कहा जा सकता है कि वो अपनी जिंदगी से भी खेलते रहे. वो प्लेबॉय थे और हमेशा ऐसे ही शायद बने रहे. वो ना अनुशासन में रहने वाली शख्सियत थे या जिंदगी के व्यस्नों पर ब्रेक लगाने वाले शख्स. शायद यही वजह थी महानता के साथ वो ऐसे शख्स भी थे, जो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहता था, उसमें कोई रोक-टोक उसको बर्दाश्त नहीं थी. हालांकि इसकी काफी महंगी कीमत उन्होंने चुकाई.

क्रिकेट के महानतम खिलाडिय़ों की सूची बनाई जाए तो उसमें दो-तीन नामों के साथ जिस शख्स का नाम जरूर शरीक होगा-वह होंगे शेन वार्न। जादुुई स्पिनर। ऐसे फिरकी गेंदबाज, जिनके सामने दुनिया के एक से एक दिग्गज बल्लेबाज कांपते थे। अपने 145 टेस्टों के करियर में शेन ने 708 विकेट लिए। मैदान पर वह जितने करिश्माई गेंदबाज रहे, मैदान के बाहर उतने ही रंगीनमिजाज और विवादों को न्योता देने वाले शख्स। अगर वह कई महिलाओं से जुड़े विवादों में नहीं फंसते तो न केवल और सफल क्रिकेटर होते बल्कि आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी बनते. बाद में शेन ने आईपीएल में एक मामूली खिलाडिय़ों की टीम राजस्थान रायल्स को जिस तरह चैंपियन बनाया, उससे उन्होंने साबित कर दिया कि उनमें एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ नेतृत्व के गुण भी कूट-कूटकर भरे हुए हैं. कहा जाना चाहिए कि वार्न अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने वाले शख्स हैं. न उनके पास धन दौलत की कमी है और न शोहरत की. वह विवादों में बेशक पड़े लेकिन उनकी जिंदगी की रंगीनियों में कभी कमी नहीं आई। ये कहना मुश्किल होगा कि असल में उनकी जिंदगी में कितनी महिलाएं आईं.
वार्न के गैर आधिकारिक जीवनी लेखक पाल बैरी भी मानते हैं कि वार्न जबरदस्त वुमनाइजर हैं। इस जीवनी लेखक का भी यही अनुमान है कि सौ से महिलाओं के साथ उनके संबंध बन चुके होंगे. वार्न की इन्हीं हरकतों की वजह से पत्नी सिमोन से तलाक भी हुआ. इस तलाक को हुए 17 साल हो चुके हैं.
वर्ष 2003 में प्रतिबंधित ड्रग्स के सेवन के चलते उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा. लेकिन इसके साथ साथ उन्हें आकर्षक डील्स भी मिलती रहीं। इसी दौरान टीवी नाइन ने बहुत मोटे पैसे में उनसे कमेंटरी के लिए करार किया. एक बात तो माननी पड़ेगी कि उनके दामन पर चाहे जितने दाग लगते रहे हों लेकिन हर बार वो मैदान पर उतरकर दागों को धो डालने में सफल रहा। एक साल के प्रतिबंध के बाद जब वह मैदान पर लौटे तो और ज्यादा सफल साबित हुए। वर्ष 2007 में शिखर पर रहते हुए वार्न ने खेल से संन्यास ले लिया.
वर्ष 2005 के बाद अपने व्यापारिक कामकाज के चलते वार्न ने इंग्लैंड के ब्राटन में घर खरीदा और वह वहां रहने लगे। इसी दौरान उन्होंने फिर से अपनी तलाकशुदा पत्नी सिमोन को मनाने की कोशिश की। उन्होंने सिमोन से वादा किया कि वह फिर से उनके साथ रहने आ जाएं. अब वह कभी फिर कोई गलत हरकत नहीं करेंगे. सिमोन को लगा कि तमाम झटकों के बाद अब वार्न सुधर गए हैं। लिहाजा मेलबर्न से सिमोन बच्चों के साथ आकर उनके लंदन स्थित घर में रहने लगी. सबकुछ ठीक बीत रहा था लेकिन वार्न अपनी हरकतों से बाज नहीं आए थे.
तमाम महिलाओं से उनकी दोस्ती जारी थी। एक दिन गलती से वह अपनी किसी महिला मित्र को मैसेज भेज रहे थे. गलती से वह एसएमएस उन्होंने सिमोन के मोबाइल पर भेज दिया। इस संदेश में लिखा था कि हे ब्यूटी, अभी बच्चों से बात कर रहा हूं, पीछे का दरवाजा खुला है. सिमोन स्तब्ध रह गईं. उन्हें लग गया कि वार्न के साथ वह अपना समय बर्बाद कर रही हैं. उन्होंने तुरंत अपना सामान पैक किया और हमेशा हमेशा के लिए वार्न की जिंदगी से निकलकर आस्ट्रेलिया लौटने का फैसला कर लिया.
इसके बाद जब ये मैसेज सिमोन को मिला तो उन्होंने वहां से पैकअप किया और लंदन स्थित घर से सीधे मेलबर्न चली गईं. सिमोन की जिंदगी में भी एक पुरुष का प्रवेश हो चुका है. उनके बॉयफ्रेंड का नाम टॉबी राबट्र्स है। सिमोन कहती हैं, मैने वार्न के साथ कुछ अच्छा समय गुजारा लेकिन अब वह अतीत बन चुका है. बेशक हम दोनों अब भी मिलते हैं लेकिन मेरे अंदर अब उसके लिए कोई फीलिंग जैसी बात नहीं है. बल्कि मैं तो चाहती थी कि उसकी शादी लिज हर्ले से हो जाए.
वो इन दिनों आस्ट्रेलिया के चैनल 09 के साथ कमेंटरी कर रहे थे तो कुछ बिजनेस कर रहे थे. अपने शेन वार्न फाउंडेशन के जरिए कई मददकारी काम भी करते थे. वार्न का मेलबर्न में एक बहुत बड़ा रेस्टोरेंट-बार है. वह पोकर में भी खूब पैसा कमाते थे. वार्न याद आएंगे खासकर अपनी भरपूर जिंदगी अपने तरीके से जीने की मनमर्जियों के साथ अपने गजब के टैलेंट के लिए.

Pls clik-
रोडनी मार्श को भी याद करिए, जिन्होंने कीपिंग को चैलेंज बना दिया

