एक दिन में 199 केस बढ़े। कुल 3982 मरीज। मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र ने अधिकारियों को दिए निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 199 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। अनलॉक 2 में मरीजों के बढने से राज्य सरकार एक बार फिर शनिवार व इतवार को पूर्ण लॉकडौन पर विचार करने के अलावा राज्य की सीमाएं सील करने के विकल्प पर भी मन्थन कर रही है।
गुरुवार को 199 मरीज बढ़ने से उत्तराखंड में कुल संख्या 3982 तक पहुंच गई है। अभी तक राज्यमें।कोरोना से 50 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने पूरी गहनता से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने पर और साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए। जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है उन्हें कुछ शर्तों के साथ आने की छूट रहे , साथ ही जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245