उत्तराखंड के त्रिजुगीनारायण ट्रेक पर लापता हुए चारों ट्रैकर मिल चुके हैं और एसडीआरएफ की टीम के साथ हैं। बचाव कार्य में एसडीआरएफ की पांच टीमें लगाई गई थीं। आज दोपहर में चारों यात्रियों से सम्पर्क हो गया था। उनकी लोकेशन का पता चलने के बाद एसडीआरएफ की टीम उन तक पहुंच गई और फिलहाल उन्हें सुरक्षित रूप में त्रियुगीनारायण की ओर लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बचाव में लगे एसडीआरएफ के जवानों को बधाई दी है। रुद्रप्रयाग जिले के एस पी नवनीत भुल्लर के अनुसार चारों ट्रेकर्स हिमांशु,जितेंद्र भंडारी,मोहित भट्ट व जगदीश बिष्ट 13 जुलाई को केदारनाथ-वासुकीताल-त्रियुगीनारायण ट्रेक पर गए थे।सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं।
