स्कूल जाएंगे, हलवा.. रसगुल्ला खाएंगे और क्या…
20 अप्रैल को विद्यालयों के प्रवेश उत्सव पर छात्रों को मिलेगा विशेष भोज
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। बुधवार को राज्य के विद्यालयों में कुछ खास किस्म का भोजन बनेगा। कई प्रकार के व्यंजन होंगे। खीर, हलवा व रसगुल्ला भी होगा। छोले, चावल ,फल व जूस भी मिलेगा। नये प्रवेश लेने वाले स्टूडेंट्स की खातिर में कौई कमी नहों छोड़ी जाएगी। विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने व सौहार्दपूर्ण माहौल की स्थापना के लिए 20 अप्रैल को प्रवेश उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है।
प्रदेश के स्कूलों में छात्र नामांकन को बढावा देने एवं विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने के लिए 20 अप्रैल को प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालयों में समुदाय सहयोग से विशेष भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाये अथवा बच्चों को अतिरिक्त पोषण दिया जाये। इसके साथ ही कोविङ-19 महामारी से बचाव के प्रचलित नियमों/ प्रोटोकॉल का पालन करने को भी कहा गया है। राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
देखें राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी के पत्र का मूल सार
सेवा में,,
समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा०शि०) उत्तराखण्ड।
विषय- प्रवेशोत्सव की तिथि को विद्यालयों में विशेष भोज / अतिरिक्त पोषण दिये जाने के संबंध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि विद्यालयों में विशेष अवसरों यथा राष्ट्रीय पर्व, स्थानीय पर्व, विवाह, जन्मदिन, अन्य समारोह इत्यादि के उपलक्ष्य में विशेष भोज आयोजित किया जाता है जिसमें शिक्षकों, ग्राम निवासियों, जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं, जनसमुदायों इत्यादि का सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
वर्तमान में विद्यालय पुनः खुल गये हैं एवं विद्यालयों में पी०एम० पोषण योजना के अन्तर्गत पका-पकाया गर्म भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालयों के पुनः संचालन के उपरांत विद्यालयों में शिक्षा • विभाग द्वारा छात्र नामांकन को बढावा देने एवं विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता को प्रेरित करने हेतु प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम 20 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आपसे अपेक्षा है कि विद्यालयों में समुदाय सहयोग से विशेष भोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाये अथवा बच्चों को अतिरिक्त पोषण दिया जाये, जिसमें कोविङ-19 महामारी से बचाव के प्रचलित नियमों/ प्रोटोकॉल का पालन करें।
विशेष भोज में दाल, चावल, सब्जी, सलाद / छोले, चावल अन्य व्यंजन जैसे मिष्ठान / हलवा / खीर / स्थानीय व्यंजन / फल / रायता / जूस / रसगुल्ला आदि खाद्य पदार्थों का उपभोग बच्चों को कराया जा सकता है। उक्त कार्यक्रम के वृहद स्तर पर आयोजन किये जाने से जहां एक ओर स्थानीय स्तर पर सामाजिक सदभावना एवं एकजुट होकर कार्य करने की भावना जागृत होती है। समय-समय पर विशेष भोज आयोजित करने से विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में भी वृद्धि होगी। इस पहल से समुदाय का दृष्टिकोण विद्यालय के प्रति सकारात्मक होगा एवं विद्यालय के प्रति अपनत्व की भावना जागृत होगी। इस तरह के कार्यक्रम नियमित आयोजित होते रहने से अन्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी तथा वे भी विशेष भोज कार्यक्रम के आयोजन कराने के प्रति जागरूक होंगे।
अतः आपसे अपेक्षा है कि प्रवेशोत्सव की तिथि 20 अप्रैल 2022 को अपने जनपदों में स्थित समस्त विद्यालयों में “विशेष भोज” कार्यक्रम आयोजित करवाने का उचित प्रयास करें अथवा बच्चों को अतिरिक्त पोषण उपलब्ध करायें। इस कार्यक्रम के फोटोग्राफ एवं सूचना पूर्व में प्रेषित निर्धारित प्रारूप में इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
भवदीय
(बंशीघर तिवारी)
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड,
Pls clik
नर्मदा नदी से निकले शिवलिंग की राजभवन में प्राण प्रतिष्ठा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245