अविकल उत्तराखंड
नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एस.टी.एफ. की एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने टिहरी की कंडीसौड़ तहसील में अवैध अफीम की 0.225 हेक्टेयर की खेती को नष्ट कर दिया। यह जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स एक्ट के तहत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी के राजस्व क्षेत्र में स्थित ग्राम सिल तहसील कंडीसौंड में कुछ लोगो द्वारा अवैध अफीम की खेती की सूचनायें आ रही थी।
देखें वीडियो
जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचनाओं को पुष्ट करने के बाद अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 20 अप्रैल को एडीटीएफ एसटीएफ प्रभारी के नेतृत्व में तहसीलदार किशन सिंह महंत व राजस्व उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह व थाना थत्यूड़ पुलिस की एक संयुक्त टीम को लेकर अफीम की खेती करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए ग्राम सिल में अवैध अफीम के खेतों में जाकर छापेमारी की।
कई खेतों में कुल 0.225 हेक्टेयर लगभग 2250, वर्ग मीटर के रकबे में अफीम पोस्त की अवैध खेती होना पाया गया।जिस पर टीम ने खेतों में खड़ी अवैध अफीम पोस्त की फसल को नष्ट करते हुये दो खेत मालिकों शूरवीर सिंह पुत्र साब सिंह व नथ्थू सिंह उर्फ ध्यान सिंह के विरूद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत राजस्व थाना कंडीसौंड में अभियोग पंजीकृत कराया गया। दोनो अभियुक्त अभी फरार चल रहे है।
Pls clik
कुलपति व रजिस्ट्रार आपस में सहयोगी बनें न कि कम्पटीटर-राज्यपाल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245