कुलपति व रजिस्ट्रार आपस में सहयोगी बनें न कि कम्पटीटर-राज्यपाल

राजभवन में हुई राज्य विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक

अविकल उत्तराखंड

राजभवन, देहरादून । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने समस्त राज्य विश्वविद्यालयों को बेस्ट प्रैक्टिस साझा करने तथा आपसी समन्वय हेतु एमओयू करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि विश्वविद्यालयों की आन्तरिक समस्याओं का समाधान कुलपति स्तर पर ही हो जाना चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों द्वारा अकादमिक ज्ञान, अनुसंधान तथा टेक्नॉजिकल रिसर्च को जमीनी स्तर पर उतारा जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य में रिवर्स पलायन, महिला सशक्तीकरण, ऑर्गेनिक फार्मिंग के क्षेत्र में हो रहे कुछ अच्छे प्रयासों को जनक्रान्ति में बदलना होगा, हमें मात्र कुछ उदाहरणों से संतुष्ट नही होना है।


राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) ने बुधवार को राजभवन में समस्त राज्य विश्वविद्यालयों की समीक्षा बैठक ली। राज्यपाल ने बैठक में स्पष्ट किया कि संबद्वता के मामलों में गहन तथा विश्वसनीय निरीक्षण रिर्पोट पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एण्ड्रॉयड बेस्ड एप विकसित किया जायेगा, जिसमें राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की जानकारी उपलब्ध होगी।

राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार तथा कुलपतियों के सम्बन्ध एक दूसरे से सहयोगपूर्ण एवं सम्पूरक होने चाहिए। उन्हें एक दूसरे का प्रतिस्पर्धी नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थी केन्द्रित होनी चाहिए, छात्रों का सर्वागीण विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ही हमारा ध्येय वाक्य होना चाहिए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कुलपतियों से उत्तराखण्ड को लेकर अपना विजन साझा किया जिसमें रिवर्स माइग्रेशन, महिला सशक्तीकरण, स्वयं सहायता समूहों की मजबूती, नेचुरल तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग हेतु विश्वविद्यालयों को कार्य करने की अपेक्षा की गई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय राज्य में युवाओं के माध्यम से सोच विचार के क्षेत्र में गेम चेंजर की भूमिका निभा सकते है।


बैठक में राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने अपने विश्वविद्यालय की वेबसाइट को अपडेट किए जाने, सम्बद्धता विषयक मानकों का उल्लघंन करने वाले कॉलेजों के विरूद्ध कार्यवाही, वर्षा जल संग्रहण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, सोलर एनर्जी, गोद लिए गए गांवों में विकास कार्यों आदि की ब्यौरेवार जानकारी राज्यपाल को दी।


बैठक में राज्यपाल के सचिव डा रंजीत कुमार सिन्हा, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र कुमार चौधरी, उत्तराखण्ड मुक्त वि.वि के कुलपति डॉ. ओ.पी.नेगी, उत्तराखण्ड तकनीकी वि.वि व श्रीदेव सुमन वि.वि के कुलपति पी.पी.ध्यानी, भरसार वि.वि के कुलपति अजीत कुमार कर्नाटक तथा दून वि.वि की कुलपति डॉ.सुरेखा डंगवाल, कुमाऊँ वि.वि के कुलपति डॉ. एन.के.जोशी, जी.बी.पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी वि.वि के कुलपति डॉ. ए.के.शुक्ला, उत्तराखण्ड संस्कृत वि.वि के कुलपति प्रो.देवी प्रसाद त्रिपाठी तथा सोबन सिंह जीना वि.वि अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी आदि उपस्थित थे।

Pls clik

ब्रेकिंग–चारधाम यात्रा मार्ग में 500 वाटर एटीएम लगाएं जाएं- धामी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *