कुमाऊं- गढ़वाल की धार्मिक-सांस्कृतिक एकता को मजबूत कर गयी श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा

श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा के 6 मई को घोड़ाखाल में हुए समापन पर सीएम धामी सपत्नीक पहुंचे

उत्तराखंड जनजाति आयोग के अध्यक्ष व पूर्व आईजी गणेश मर्तोलिया के प्रयास से पहली बार न्याय के देवता श्री गोल्ज्यू महाराज संदेश यात्रा गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरी। गढ़वाल-कुमाऊं को धार्मिक व सांस्कृतिक माला में पिरो गए श्री गोल्ज्यू महाराज।

अविकल उत्तराखंड

घोड़ाखाल/ नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोङाखाल (नैनीताल) में आयोजित श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा के समापन कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। उन्होंने पूजा अर्चना करते हुए गोल्य्यू महाराज से प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री धामी ने गोल्ज्यू महाराज मंदिर में प्रार्थना की और भक्तों के साथ प्रसाद ग्रहण किया।

कुमाऊं से शुरू होकर श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा गढ़वाल के विभिन्न मंदिरों से होकर गुजरी। गढ़वाल के श्रीनगर में कमलेश्वर मंदिर व पौड़ी के कंडोलिया देवता मंदिर में गोल्ज्यू संदेश यात्रा पहुंचने पर भव्य धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए थे। देहरादून में श्री गोल्ज्यू दर्शन कर बाद वापस कुमाऊं की ओर चल पड़ी।

श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा से जुड़े पूर्व आई जी गणेश मर्तोलिया का कहना हैं कि प्रदेश में जहां जहां श्री गोल्ज्यू विराजमान हैं वहां इस संदेश यात्रा को ले जाने का पहली बार सफल प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कुमाऊं व गढ़वाल को धार्मिक व सांस्कृतिक रूप में जोड़ने वाली श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

घोड़ाखाल में हुए समापन कार्यक्रक में जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, सरिता आर्य, कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी सिह गर्ब्याल ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,गोल्ज्यू मंदिर हीरानगर के संस्था अध्यक्ष गणेश मार्तोलिया, सचिव विजय भट्ट पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, नैनीताल यात्रा संयोजक नीरज जोशी, समेत बङी संख्या में श्रद्धालु और जनसामान्य उपस्थित थे।

पौड़ी के कंडोलिया देवता मन्दिर में 29 अप्रैल को श्री गोल्ज्यू संदेश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

Pls clik

सड़क पर पड़े गुलदार को नोच रहे जानवरों का वीडियो वॉयरल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare