जिपं अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का चुनाव जनता करेगी, कवायद शुरू

जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव को लेकर हाई पावर कमेटी गठित

एक माह में कमेटी शासन को सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

उत्तराखंड में 13 जिला पंचायत अध्यक्ष व 95 ब्लाक प्रमुख हैं

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है। वर्तमान में पंचायत,क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य अपने प्रमुख व अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। इन चुनाव में धनबल व बाहुबल के जरिये सदस्यों की खरीद फरोख्त की संभावना हमेशा बनी रहती है। सदस्यों के वोट कब्जाने के लिए ‘अपहरण’ की खबरें व गुटीय हिंसक संघर्ष भी देखने को मिलता है। अब इन पदों पर सीधे जनता से चुनाव करने की दिशा में सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं।

पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख के प्रत्यक्ष चुनाव कराए जाने, उत्तराखंड पंचायती राज अधिनियम 2016 की नियमावली के गठन, संविधान की 11वीं अनुसूची में वर्णित 29 विषयों का हस्तांतरण और पंचायती राज एवं जिला पंचायत के अलग-अलग संवर्गों के मर्जर किए जाने से संबंधित प्रकरणों पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए सोमवार को हाई पावर कमेटी का गठन कर एक माह में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।

सतपाल महाराज, पंचायत राज मंत्री

पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर सचिव पंचायती राज नितेश कुमार झा ने हाई पावर कमेटी का गठन करते हुए पंचायती राज निदेशक बंशीधर तिवारी को कमेटी का अध्यक्ष बनाया । इसके अलावा संयुक्त निदेशक राजीव कुमार नाथ त्रिपाठी, उप निदेशक मनोज तिवारी, से.नि. अपर सचिव (वित्त सेवा) उत्तराखंड शासन पी. एस. खरे, से.नि. संयुक्त सचिव, विधायी विभाग, उत्तराखंड शासन/ वरिष्ठ अधिवक्ता डा. एन.के. पंत को कमेटी का सदस्य और संयुक्त सचिव, पंचायतीराज ओंकार सिंह को कमेटी का सदस्य सचिव बनाया गया है।

उप समिति में ओंकार सिंह संयुक्त सचिव पंचायती राज विभाग उत्तराखंड शासक समन्वयक के रूप में नामित रहेंगे।पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सभी प्रकरणों के संबंध में समिति अपनी रिपोर्ट एक माह के भीतर शासन को उपलब्ध कराएगी और गैर विभागीय सदस्यों के पारिश्रमिक मानदेय के निर्धारण का प्रस्ताव निदेशक पंचायती राज द्वारा शासन को उपलब्ध कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि इससे पूर्व पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को विकास खंड अधिकारी और जिला पंचायत अध्यक्षों को मुख्य विकास अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टि में अंकन करने (एसीआर) का अधिकार भी दिया गया था। आज एक और बड़ा निर्णय लेते हुए पंचायती राज मंत्री श्री महाराज ने ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से कराने की संभावनाओं को देखते हुए एक हाई पावर कमेटी का भी गठन कर दिया है जो कि एक माह में इस विषय पर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप देगी।

अगर यह कवायद परवान चढ़ गयी तो जिला पंचायत अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के चयन की सीधी बागडोर आम मतदाता के हाथ में आ जायेगी। और काफी हद तक वोटों की खरीद फरोख्त पर भी अंकुश लगेगा।

Pls clik

1952 की फर्जी रजिस्ट्री की आड़ में जमीन हथियाने की कोशिश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *