आईएमए के निकट फौजी वर्दी पहने संदिग्ध को STF ने उठाया

एसटीएफ व आर्मी इंटेलीजेंस का संयुक्त अभियान


जम्मू कश्मीर के श्रीनगर यूनिट की गोरखा रेजिमेंट से भगोड़ा हुआ था घोषित। सेना में भर्ती के नाम पर उगाही कर रहा था

पासिंग आउट परेड के दौरान संदिग्ध को पकड़ा, पूछताछ में हुआ खुलास

अविकल उत्तराखंड


देहरादून। एसटीएफ व आर्मी इंटेलीजेंस की टीम ने विश्व प्रसिद्ध सैन्य प्रतिष्ठान IMA के पास सेना की वर्दी में घूम रहे जिस संदिग्ध को पकड़ा वह सेना का भगोड़ा निकला। पासिंग आउट परेड के दौरान संदिग्ध की सैन्य इलाके में चहलकदमी से हड़कंप मच गया। पूछताछ मरण पता चला कि वह पूर्व में जम्मू कश्मीर में तैनात था।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पासिंग आउट परेड के दौरान आईएमए के बाहर से सैन्य ऑफिसर की वर्दी में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए उठाया है। संदिग्ध को गोपनीय स्थान पर ले गए हैं। आर्मी इंटेलिजेंस की टीम पूछताछ कर रही है।


जम्मू कश्मीर के श्रीनगर यूनिट की गोरखा रेजिमेंट से भगोड़ा हुआ था घोषित

शनिवार 11 जून को STF व आर्मी इंटेलीजेंस टीम ने आईएमए देहरादून के नजदीक से एक व्यक्ति जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा नि. ग्राम अड़बढ़ाहा देवीपुर जिला को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। वह भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी की फर्जी वर्दी धारण किए हुए था और आईएमए के पास पासिंग आउट परेड के समय देखा गया


पूछताछ में व्यक्ति का नाम जयनाथ जो पूर्व में सेना में पोस्ट पर नियुक्त था । वर्ष 2017 में सेना ने जयनाथ को भगौड़ा घोषित कर दिया था। वह जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पूर्व में पोस्टेड था। वर्ष 2016 में नौकरी पर वापस न आने पर आर्मी ने भगोड़ा घोषित किया था

इस दौरान जयनाथ ने घर और अपने आसपास रहने वालो को बताया कि वो आईएमए में आफिसर की ट्रेनिग कर रहा है। यही नहीं, कई लोगो को अपने आप को सेना का आफिसर बताकर सेना में भर्ती के नाम के रुपए लिए गए है।

मौजूदा समय में जयनाथ देहरादून में किराए का कमरा लिया हुआ था भगोड़ा जयनाथ बीते कुछ वर्षो में कुछ आर्मी यूनिट में अपने फर्जी कार्ड के द्वारा घूम चुका है जिसमे वाराणसी यूनिट की पुष्टि अभी तक हो पाई है।

शनिवार को आईएमए की महत्वपूर्ण पासिंग आउट परेड थी और किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसलिए समस्त ऑपरेशन को सुबह से ही अति गोपनीय रखा गया था। अभी तक की प्रारंभिक संयुक्त पूछताछ में कोई राष्ट्र विरोधी बात प्रकाश में नहीं आई है संदिग्ध व्यक्ति के विरुद्ध थाने में विधिक कार्यवाही और मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है

बरामदगी

  1. पैरा लेफ्टिनेंट आफिसर की सेना की वर्दी(लुधियाना से सिलवाई हुई)
    2.पहचान पत्र
    3.दो पहिया वाहन
  2. फर्जी अधिकारी की मोहरे आदि
    नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
  3. जयनाथ शर्मा पुत्र उदयराज शर्मा नि. ग्राम अड़बढ़ाहा देवीपुर जिला महाराजगंज,उत्तर प्रदेश

STF टीम :-

1- निरक्षक अबुल कलाम
2-उपनिरीक्षक यादविंदर सिंह बाजवा
3- हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश भट्ट
4- कांस्टेबल ब्रिजेंद्र
5- कांस्टेबल महेंद्र नेगी
सयुक्त पूछताछ:
आर्मी इंटेलिजेंस यूनिट
देहरादून

Pls clik

https://avikaluttarakhand.com/uttarakhand/uttarakhand-crime-vigilance-raided-on-ias-ramvilas-yadav-house-at-lucknow/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *