सिविल जज/जेएम अनिल कुमार कोरी का मोबाइल हुआ चोरी, विकासनगर थाने में दर्ज की शिकायत
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चोरों के हौसले बहुत बुलन्द हो गए हैं। दून में मोबाइल चोरी की इस घटना से तो ऐसा ही लग रहा है। इस बार चोर ने माननीय जज के ओपो एफ 1 प्लस मोबाइल पर ही हाथ साफ कर दिया। चोर ने यह मोबाइल जज साहब के चैम्बर से ही उड़ा दिया।
अनिल कुमार कोरी सिविल जज/ जेएम ने बुधवार 6 जुलाई को विकासनगर थाने में मोबाइल चोरी के बाबत एक तहरीर दी है। थानाध्यक्ष, विकासनगर को संबोधित तहरीर में जज अनिल कुमार कोरी ने लिखा है कि मेरे चैम्बर से ओपो एफ 1 प्लस मोबाइल किसी व्यक्ति ने चुरा लिया है। मोबाइल में एक जियो व दूसरा एयरटेल कंपनी का सिम है। तहरीर में मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है।

Pls clik
इस दिन लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

