अविकल उत्तराखंड टीम
देहरादून। रात में निजी वाहन से चेकिंग पर निकले दून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप कुंवर ने लापरवाह राजपुर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर दिया।
21 अगस्त की देर रात्रि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वायरलेस सेट के माध्यम से सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में वाहन की चेकिंग करने के निर्देश दिए थे। साथ ही स्वयं प्राइवेट वाहन से निकलकर चेकिंग व्यवस्था का जायजा लेने भी निकल पड़े।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक मोहन सिंह, थानाध्यक्ष राजपुर, उपनिरीक्षक प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी आराघर तथा आराघर चौकी में नियुक्त कांस्टेबल पूरन जोशी तथा आई0एस0बी0टी0 चौकी में नियुक्त कांस्टेबल वीरेंद्र नौटियाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया। police
Pls clik
कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को घेरा, प्रदर्शन के साथ मौन व्रत भी

