कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर भाजपा को घेरा, प्रदर्शन के साथ मौन व्रत भी

अविकल उत्तराखंड टीम

देहरादून। सोमवार को कांग्रेस के गलियारे में पेपर लीक घपले, SDM पौड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर प्रदर्शन व महंगाई को लेकर 4 सितम्बर के दिल्ली कूच को लेकर सरगर्मी बनी रही। सड़क पर पुतला भी फूंका तो गांधी के सामने मौन व्रत भी रखा।

सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा व भुवन कापड़ी के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपने एजेंडे के जरिये भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की।

अध्यक्ष-सचिव पर एफआईआर व सीबीआई जांच की मांग

रासुका लगा जब्त की जाए संपत्ति


पेपर बनाने से लेकर छपवाने तक का कार्य अध्यक्ष और सचिव की निगरानी में होता है, तो दोनों को क्यों नहीं लिया जा रहा जांच के दायरे में
मध्य प्रदेश में ब्लैकलिस्ट है संस्था को परीक्षा करवाने के लिए किसने किया चयनित
पूरे मामले के मास्टर मांइड हाकम सिंह की जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं, क्या ऐसे में एसटीएफ असली गुनाहगार तक पहंुचेगी।

देहरादून। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में माहरा ने कहा कि पेपर लीक मामले के दोषियों पर रासुका लगाकर तत्काल उनकी संपत्तियां जब्त किया जाए।
उन्होंने कहा कि अब पेपर लीक का मामला उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड, दो राज्यों से जुड़ चुका है। उत्तर प्रदेश से लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। एसटीएफ का दूसरे राज्य में जांच करना संभव नहीं होगा, इसलिए आयोग की सभी भर्तियों की सीबीआई जांच कराई जाए।

प्रेस वार्ता


विधानसभा में उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं के प्रिंटिंग प्रेस से लीक होने की बात लगातार सामने आ रही है, इससे यह प्रतीत होता है कि आयोग के अध्यक्ष और सचिव अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेपर छापने में गोपनीयता और सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी अध्यक्ष और सचिव की थी, इसलिए दोनों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करनी चाहिए।


आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कापड़ी ने कहा कि परीक्षाएं कराने वाली एजेंसी की भूमिका भी संदिग्ध है। परीक्षा में गड़बड़ी करने पर इस एजेंसी को मध्य प्रदेश में ब्लैक लिस्टेड किया गया था और उत्तर प्रदेश में भी इस एजेंसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उन्होंने मांग की कि ब्लैक लिस्टेड एजेंसी से उत्तराखंड में परीक्षाएं कराने वालों पर एसटीएफ को मुकदमा दर्ज करना चाहिए।


कापड़ी ने कहा कि एसटीएफ राज्य सरकार के अधीन काम करने वाली संस्था है और जिस तरह यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले के मुख्य सरगना हाकम सिंह के साथ राजनेताओं, प्रशासन और पुलिस के बड़े अधिकारियों के फोटो रोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, उससे प्रदेश के युवाओं का मनोबल निरंतर गिर रहा है। युवाओं को आशंका है कि सफेदपोश और अफसर एसटीएफ की जांच को प्रभावित कर सकते हैं।

कांग्रेसजनों ने रखा मौन उपवास

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई नेता, कार्यकर्ता गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे किया सांकेतिक मौन उपवास

चार सितंबर दिल्ली रैली की तैयारी में जुटी कांग्रेस


देहरादून। आसमान छूती मंहगाई, बढती बेरोजगारी एवं मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी के आह्रवान पर 4 सितम्बर, 2022 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली ‘‘मंहगाई पर हल्ला बोल’’ महारैली की तैयारी हेतु आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी के जिला, शहर अध्यक्षों, अनुषांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की आवश्यक बैठक आहूत की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेसजनों से बडी संख्या में दिल्ली चलो का आह्रवान करते हुए कहा कि आज देश में मंहगाई अपने चरम पर पहुंच गई है।

बढती मंहगाई व बेरोजगारी के खिलाफ 4 सितम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में ‘‘मंहगाई पर हल्ला बोल’’ महारैली का आयोजन किया है जिसमें उत्तराखण्ड राज्य से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रतिभाग करना है।


करन माहरा ने कहा कि आज जरूरत की सभी चीजें फल, सब्जी, दालें दुगने दाम पर मिल रहे हैं। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बेतहाशा बढते दाम आम आदमी का जीना दूभर कर रहे हैं।


प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन में 4 सितंबर को रामलीला मैदान, दिल्ली में महंगाई के विरोध में होने वाली मंहगाई पर हल्ला बोल महारैली की तैयारी बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापडी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, विधायक रवि बहादुर, राजेंद्र भंडारी, विक्रम नेगी, गोपाल राणा, पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, ललित फरस्वान, मनोज रावत, जयेंद्र रमोला,एआईसीसी सदस्य चमन सिंह, संजय पालीवाल, गरिमा दसोनी, महेश शर्मा, धीरेन्द्र प्रताप, सरोजनी कैन्तूरा, पी.के. अग्रवाल, अमरजीत सिंह, याकूब सिद्धिकी, राजपाल खरोला, ताहिर अली, नवीन जोशी, ममता हल्धार, हरिकृष्ण भट्ट, जिला अध्यक्ष लोकमणि पाठक, विरेन्द्र रावत, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, अश्विनी बहुगुणा, महन्त विनय सारस्वत, सुधीर राय, संजय अग्रवाल, धर्मपाल, कलीम खान, राहुल छिमवाल, सतीश नैनवाल, अनुषांगिक संगठनों के मोहन भण्डारी, सुशील राठी, डाॅ0 प्रदीप जोशी, सत्येन्द्र सिंह पंवार, अनिल बसनेत, मोहित उनियाल, अनिल बसनेत, आचार्य नरेशानन्द नौटियाल, आशीस सैनी, डाॅ0 गणेश उपाध्याय, शांति रावत, सुहेल अहमद सिद्धिकी, मयंक भट्ट, मदन मोहन शर्मा, बालेश्वर सिंह, प्रदीप डोभाल, प्रकाश रावत, ठाकुर सिह राणा आदि उपस्थित थे।

Pls clik

सीएम ने भोपाल में कही पहाड़ की कहानी,मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *