अवैध कॉल सेंटर गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार

अविकल उत्तराखंड


देहरादून। एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन की टीम ने बसंत विहार में पकड़े गए अवैध अन्तराष्ट्रीय कॉल सेन्टर मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। international call center bursts


27 जुलाई को बसन्त विहार देहरादून से संचालित हो रहे एक अन्तराष्ट्रीय कॉल सेन्टर पर छापा मारा गया, जिसमें 26 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, चार्जर, डेबिट कार्ड, रजिस्टर आदि बरामद किये गये थे। इस संबंध में साइबर थाने में केस किया गया था। तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है तथा अन्य संदिग्ध तथा फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।
आज पुलिस टीम ने इस मामले में वांछित अभियुक्त सोहित शर्मा निवासी बाड़वान, धामपुर, बिजनौर को बल्लीवाला चैक के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त से पूछताछ में पुलिस टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है।

पुलिस टीम
1- निरीक्षक विकास भारद्वाज
2- कास्टेबल नितिन रमोला
3- कास्टेबल सोहन बड़ोनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *