स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी से जल्द होगा मंथन. बाहरी राज्य के लोगों की नौकरी पर भी रहेगा फोकस
मैं विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करूंगा कि जितनी भी भर्तियां हुई हैं अगर कहीं पर गड़बड़ी की शिकायत आई है चाहे वो किसी के भी कालखंड में हुई हो, तो उन सभी भर्तियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए: सीएम धामी
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उच्च स्तर पर हुए मंथन के बाद विधानसभा भर्ती घपले को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी ANI को दिये बयान में सीएम धामी ने साफ कह दिया कि विधानसभा में पूर्व में व वर्तमान तक हुई सभी नियुक्तियों की निष्पक्ष जांच में सरकार पूरा सहयोग करेगी।
उन्होंने कहा कि वे नियुक्ति में मिल रही गड़बड़ी के सम्बंध में स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी से विचार विमर्श करेंगे। विधानसभा संवैधानिक संस्था है। और स्पीकर इस सम्बंध में जिस भी एजेंसी से जांच कराने का निर्णय लेगी। प्रदेश सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी।
गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी कनाडा से सोमवार तक लौटेंगी। उनके आने के बाद ही जांच के बाबत निर्णय लिया जाएगा। राज्य गठन के बाद एभी तक विधानसभा में युपु से अधिक लगभग 560 कर्मियों की नियुक्ति हो चुकी है।
इन नियुक्तियों में कमोबेश हर स्पीकर के समय भाई भतीजावाद जमकर चला। उत्तराखंड की विधानसभा में स्वर्गीय प्रकाश पंत,यशपाल आर्य, स्वर्गीय हरबंस कपूर, गोविंद सिंह कुंजवाल व प्रेमचन्द अग्रवाल स्पीकर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
इन नियुक्तियों में बाहरी राज्य के लोगों को भी नौकरी दिए जाने की सूचना है। इन नियुक्तियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा गैरसैंण के नाम पर भी 73 नियुक्तियां किये जाने व कांग्रेस शासन में 160 नौकरी पर भी आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं।
मनमाने ढंग से बांटी गई नौकरियों को लेकर सीएम धामी ने जांच कराए जाने की बात कहकर सत्ता के गलियारों में हड़कंप मच दिया है। नेताओं ने अपने कई रिश्तेदारों को खूब रेवड़ी बांटी।
स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी के सोमवार को भारत आगमन के बाद कुछ बड़े कदम उठाए जाने के संकेत मिल रहे हैं। गैरसैंण विधानसभा में भी कुछ कर्मियों का तबादला किया जा सकता है।
Pls clik – विधानसभा में हुई नियुक्तियों से सम्बंधित विस्तृत खबर
…और अब देखिए कुंजवाल काल में विधानसभा में बंटी रेवड़ियों की एक झलक
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245