…और अब देखिए कुंजवाल काल में विधानसभा में बंटी रेवड़ियों की एक झलक

तत्कालीन विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बेटा-बहु-भतीजे की लगाई नौकरी। मंत्री, विधायक, अधिकारी व अन्य vvip के करीबी भी पा गए नौकरी। सीएम धामी को स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी के कनाडा से लौटने का है इंतजार

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड की विधानसभा में हुई भर्तियों के मामले में एक ही पायदान पर खड़े नजर आ रहे हैं। पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के समय हुई नियुक्तियों की सूची वॉयरल होने के बाद अब कांग्रेस शासनकाल में हुई लगभग 160 नियुक्तियों की सूची भी वॉयरल हो गयी। इस सूची में तत्कालीन विस अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल की बेटा- बहु -भांजा- भतीजा- नाती के अलावा कई नेताओं और अधिकारियों कर करीबी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

कुंजवाल काल में भी एक साधारण आवेदन करने से ही नौकरी दे दी गयी। देखें नीचे आवेदन पत्र की कापी

उस समय भी वित्त सचिव अमित नेगी ने इन नियुक्तियों को हरी झंडी नहीं दी। लेकिन हरीश सरकार के दबाव में फ़ाइल पर हस्ताक्षर कर दिए।

तत्कालीन विस अध्यक्ष कुंजवाल के इलाके से जुड़े 8-10 लोग विधानसभा में नौकरी पा गए।

कांग्रेस शासनकाल में विस अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल के समय साधारण एप्लीकेशन पर नियुक्ति दे दी गयी। उस समय एक सीएम के स्टाफ में मौजूद शख्स की इन भर्तियों में खास भूमिका बतायी गयी।

कई लोगों को नौकरी का आश्वासन दिया गया। और जिनकी नौकरी नहीं लगी उन्हें बाद में ‘एडजस्ट’ करने की कोशिश की गई। यह दलाल किस्म का व्यक्ति एभी भी सत्ता के गलियारों।में सक्रिय बताया जाता है।

2017 के विधानसभा चुनाव में रायवाला ,हरिद्वार के निकट रुपयों सेभरी कार पकड़ी गई थी। इस कार में एक नेता का करीबी पकड़ा गया था। लेकिन बाद में मामला रफ दफा कर दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम धामी सख्त एक्शन लेने के मूड में है। कनाडा से स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी के लौटने का इंतजार किया जा रहा है। गैरसैंण के नाम पर भर्ती किये गए लोगों के बारे में ठोस फैसला लिए जाने की उम्मीद भी है। Assembly uttarakhand

कांग्रेस शासन 2012-2017 तक विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने लगभग 160 लोगों को दी नियुक्ति

क्रम संख्या 35 ,कुमारी स्वाति उप प्रोटोकॉल अधिकारी
कुंजवाल जी की बहू
क्रम संख्या 5 प्रदीप सिंह प्रतिवेदन,
कुंजवाल जी का बेटा
क्रम संख्या 20 मनोज कुमार तत्कालीन सचिव जगदीश चंद्र के भाई का साला


क्रम संख्या 50 कुमारी सोनम गोस्वामी,चंद्र मोहन गोस्वामी संयुक्त सचिव विधानसभा की भतीजी।
क्रम संख्या 4 खजान सिंह धामी प्रतिवेदक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश सिंह रावत का जनसंपर्क अधिकारी
क्रम संख्या 59 कुमारी लक्ष्मी, सहायक समीक्षा अधिकारी, खजान सिंह धामी की पत्नी।

क्रम संख्या 36 सुमित्रा रावत सहायक समीक्षा अधिकारी
क्रम संख्या 49 स्वप्निल कुंजवाल सहायक समीक्षा अधिकारी
क्रम संख्या 40 लक्ष्मी चिराल सहायक समीक्षा अधिकारी
क्रम संख्या 87 पवन कुमार नेगी रक्षक
क्रम संख्या 91 मयंक रावत, रक्षक, पुत्र राजेन्द्र सिंह रावत, पत्रकार, अल्मोड़ा

क्रम संख्या 95 विपिन कुमार रक्षक
क्रम संख्या 92, जीवन कुंजवाल रक्षक

कुंजवाल के भतीजे स्वप्निल कुंजवाल को सहायक समीक्षा अधिकारी

विधायक हरीश धामी के भाई खजान धामी को विधानसभा रिपोर्टर खजान धामी की पत्नी लक्ष्मी चिराल को भी सहायक समीक्षा अधिकारी बना दिया गया।

तत्कालीन कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी की पुत्री मोनिका को भी नौकरी मिली

पूर्व सीएम बीसी खंडूरी के ओएसडी रहे जयदीप रावत की पत्नी सुमित्रा रावत को भी विधानसभा में नौकरी मिली

स्वाती कुंजवाल प्रोटोकाल अधिकारी गोविन्द सिंह कुंजवाल की पुत्र बहु

प्रदीप कुंजवाल रिपोर्टर गोविन्द सिंह कुंजवाल के पुत्र

स्वप्निल कुंजवाल समीक्षा अधिकारी (नाती) चचरे भाई का बेटा

धर्मेंद्र सिंह भण्डारी सहायक समीक्षा अधिकारी कुन्जवाल जी का भांजा

बालम बगड़वाल समीक्षा अधिकारी ,कुंजवाल जी का भांजा

जीवन कुंजवाल समीक्षा अधिकारी चचरे भाई का लड़का (नाती)

संजय कुंजवाल, रक्षक, गोविन्द कुंजवाल का भतीजा

राहुल मैखुरी, रक्षक, भतीजा अनुसूया प्रसाद मैखुरी

सुब्रत पाल -अनुभाग अधिकारी यशपाल आर्य का भतीजा

कुंदन बोरा सहायक समीक्षा अधिकारी, पुत्र,  चन्दन बोरा कुंजवाल के APRD

रजनी उप्रेती समीक्षा अधिकारी, P. RO उप्रेती की पुत्री

2016 में लगभग 160 लोगों को दी गयी नौकरी, देखें viral list

Employment

…और यह हैं नौकरी के आवेदन-application

Pls clik- भर्ती घोटाले से जुड़ी खबर देखिये

उत्तराखंड की भर्तियों पर बवाल, मंत्री प्रेम घिरे, राहुल ने खोला मोर्चा

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *