संगठन ने सीएम के फैसले को साहसिक बताया और डीजीपी ने जताया आभार

पुलिस कर्मियों की ग्रेड पे की मांग को पूरा कर धामी ने किया एक और वादा पूरा: भट्ट एडिशनल एसआई के 1750 पद सृजित होने से पुलिस के जवानों को प्रोन्नति के अवसर मिलेंगे-डीजीपी

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । उत्तराखंड भाजपा संगठन ने पुलिस विभाग में एडिशनल एसआई के 1750 पद और हेड कांस्टेबल के 1750 नए पद सृजित करने पर सीएम धामी के साहसिक निर्णय की सराहना की है। जबकि डीजीपी अशोक कुमार ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए पुलिस विभाग की ओर से सीएम का आभार जताया।

रविवार की शाम को जारी बयान में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव में किया एक और वादा पूरा करते हुए में प्रदेश में पहली बार एडिशनल एस आई के पद सृजित करने का सराहनीय कदम उठाया है। इससे पुलिसकर्मियों की लंबे समय से चली आ रही ग्रेड पे की मांग का भी हल निकाल लिया है।


महेंद्र भट्ट ने अपने बयान में कहा कि भाजपा की संवेदनशील सरकार ने लंबे समय से राज्य में पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे बढ़ोत्तरी की मांग के अनुरूप ही यह निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा ने पुलिस जवानों की इस समस्या के हल करने का वादा किया था जिसे आज धामी सरकार की घोषणा से पूरा कर दिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

भट्ट ने सीएम धामी के निर्णय को साहसिक बताते हुए कहा कि पहली बार पुलिस विभाग में ASI के रिकॉर्ड 1750 पदों को 4200 ग्रेड पे पर सृजित किया गया, जिससे 1750 हेड कोंस्टेबिल प्रोन्नत होकर ASI बनेंगे। इस तरह से रिक्त हुए हेड कोंस्टेबिल के 1750 पद और नए सृजित 1750 पद, कुल रिक्त हेड कोंस्टेबिल के 3500 पदों के सापेक्ष कोंस्टेबिल को प्रोन्नत होने के नए अवसर मिलेंगे । उन्होने मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक कदम उठाने के लिए पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं व प्रदेशवासियों की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद किया है ।

डीजीपी अशोक कुमार

उधर, डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम के निर्णय के पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका विश्वास है कि इससे जवानों को प्रोन्नति के ज्यादा अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही विवेचना हेतु नए विवेचक उपलब्ध होने से विवेचना की गुणवत्ता में सुधार आएगा। डीजीपी ने सीएम का पुलिस विभाग की ओर से आभार जताया।

Pls clik

एडिशनल एस आई का नया रैंक सृजित , 1750 नए पद स्वीकृत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *