अविकल उत्तराखंड
चम्पावत। दो दिन से लापता चम्पावत सदर अनिल चन्याल शिमला में मिल गए। उन्होंने स्वंय डीएम नरेंद्र भंडारी को हिमाचल प्रदेश में होने की सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे स्वास्थ्य की जांच के लिए हिमाचल आ गए थे। उन्होंने कुछ दिन के अंदर वापस आने की बात कही। उनकी एसपी देवेंद्र पींचा से भी बात की।
अनिल चन्याल के मिलने से पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। सोमवार से लापता हुए एसडीएम अनिल चन्याल की तलाश में चार टीमें लगाई गई थी। एसडीएम के रहस्यमय ढंग से लापता होने और फिर दो दिन बाद मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर ऐसी कौन सी वजह बरही आई वे बिना किसी को बताए मोबाइल स्विच ऑफ कर सभी को परेशानी में डाल चुपचाप निकल गए।
Pls clik- लापता हुए एसडीएम अनिल चन्याल
लापता चंपावत एसडीएम की तलाश में जुटा पुलिस प्रशासन के हाथ खाली

