छात्र की मौत के बाद शिक्षा विभाग ने किया नया आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के मौन कांडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जर्जर शौचालय की छत गिरने से छात्र चन्दन सिंह की मौत के बाद शिक्षा विभाग में हलचल देखी गयी। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सभी मुख्य शिक्षाधिकारियों को पत्र लिख तत्काल जीर्ण शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए है। इससे पूर्व सीएम धामी के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने एसडीएम को जांच सौंप 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर के निर्देश
विषय
रा०प०नि० / 1436 / प्रशा०विविध / 2022-23 दिनांक 14 सितम्बर 2022 जीर्ण-शीर्ण भवनों का तत्काल ध्वस्तीकरण कराये जाने के संदर्भ में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक विभिन्न जनपदों में स्थित विद्यालयों में जीर्ण-शीर्ण भवनों के कारण दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जबकि उक्त भवनों को ध्वस्तीकरण कराये जाने के निर्देश पूर्व में दिये जाते रहे हैं। उपरोक्त के क्रम में निम्नवत निर्देश जारी किए जा रहे हैं :
जीर्ण-शीर्ण भवन, जो कि निष्प्रयोज्य हो चुके हैं को चिन्हित किया जाये तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि छात्र छात्रा किसी भी दशा में उक्त भवनों के आस-पास नहीं जायें उक्त भवन का आपदा प्रबन्धन एक्ट के तहत तत्काल ध्वस्तीकरण कर लिया जाये, जिससे किसी भी प्रकार के दुर्घटना की स्थिति न रहे। शौचालय आदि भवनों का भी भली-भांति निरीक्षण कर लिया जाये। यदि भवन मरम्मत के योग्य हैं तो जिला पंचायती राज अधिकारी के सम्पर्क करते इस हेतु पंचायती राज
विभाग के माध्यम से आवंटित धनराशि के सापेक्ष तत्काल मरम्मत करवा ली जाये। छात्र-छात्राओं को केवल सुरक्षित भवनों में ही बिठाया जाये तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि किसी भी दशा में छात्र छात्रायें जीर्ण-शीर्ण विद्यालय भवनों में अथवा उनके नजदीक नहीं बैठें। यह भी ध्यान रखा जाये कि विद्यालय भवन के पास कोई पेड़ अथवा बिजली के ट्रांसफार्मर / तार तो नहीं हैं, जिनसे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड के पत्रांक रा०प०का०/ 562/नि0का0 / पत्राचार ( 2 ) / 2022-23 दिनांक 25 जून 2022 में दिये गये दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाया जाये।
भवदीय, (बंशीधर तिवारी), महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा / राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून

Pls clik-इससे जुड़ी खबर देखिये
दर्दनाक- स्कूल के शौचालय की छत गिरी, मासूम की मौत, तीन घायल
सरकारी अस्पताल की लाइन में खड़े पिता की गोद में बच्चे ने दम तोड़ा

