12वीं में ब्यूटी वत्सल व 10 वीं में गौरव सकलानी टॉपर
रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE या उत्तराखंड बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीणाम घोषित कर दिया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। इस दौरान बोर्ड सभापति आरके कुंवर भी मौजूद रहे। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इस बार 12वीं कुल 80.26 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं 10वीं में पास परसेंटेज 76.91 फीसदी रहा है। इसके साथ ही ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। पिछले वर्ष 10वीं में 76.43 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 80.13 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में ब्यूटी वत्सल ने 96.60 फीसदी अंक के साथ टॉप किया है। वहीं 10वीं 98.20 फीसदी अंक लाकर न्यू टिहरी के गौरव सकलानी सबसे आगे रहे हैं।
10वीं के टॉपर गौरव सकलानी
10वीं के टॉपर गौरव सकलानी को 500 में से 491 अंक हासिल हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रही जिज्ञासा को 489/500, वही तीसरी रेंक पर संयुक्त रूप से रहने वाली शिवानी रावत, तनुज जंगवान और लक्षिता सिंह बिष्ट को 500 में 488 अंक मिले हैं।
12वीं में 95.40 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान…
12वीं में 95.40 फीसद अंकों के साथ दूसरे स्थान पर नैनीताल जिले के युगल जोशी व तीसरे स्थान पर 95 फीसद अंकों के साथ पांच छात्र संयुक्त रूप से रहे। इनमें ऋषिकेश के राहुल यादव, टिहरी के सार्थक मैठाणी, रानीखेत के दीपक सती, नैनीताल के मुकेश उपाध्याय व चमोली के वैभव थपलियाल शामिल है।
10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी…
10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। 10वीं में इस बार 76.91 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. 10वीं कक्षा में इस साल 71.39 छात्र पास हुए हैं। वहीं, छात्राओं का पास प्रतिशत इस बार 82.65 रहा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245