एवलांच में फंसे 14 पर्वतरोहियों को रेस्क्यू कर उत्तरकाशी अस्पताल में भर्ती किया गया है, उत्तरकाशी निवासी एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की एवलांच हादसे में हुई मौत , देखें सूची
पौड़ी दुर्घटना में अभी तक 15 शव बरामद.11 पुरुष, 3 महिला व 1 बच्चा
उत्तराखंड में मंगलवार को हुए दो हादसों में कई मौतें और कई लापता,घायल अस्पताल में भर्ती.बचाव कार्य पूर्ण होने के बाद ही हताहतों की वास्तविक संख्या का पता चलेगा
अविकल उत्तराखंड
उत्तरकाशी/पौड़ी। द्रौपदी का डांडा व पौड़ी के बीरोंखाल इलाके में मंगलवार को हुए हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है। एवलांच में 11 राज्यों के 28 पर्वतरोहियों के लापता होने की सूची जारो की गई है। बुधवार की सुबह आठ घायल पर्वतरोहियों को रेस्क्यू कर उत्तरकाशी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सीएम धामी ने दशहरे के सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये।
एवलांच हादसे में एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल सो गई ग्लेशियर में


बुधवार को 12 बजकर 28 मिनट पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी अपडेट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के सिमडी गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों से घटना की जानकारी ली साथ ही दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की एवं हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बीरोंखाल में हुई सड़क दुर्घटना के घायलों का हालचाल जानने के बाद उत्तरकाशी भी जाएंगे। वहां पर वह द्रौपदी का डंडा-2 पर्वत चोटी के हिमस्खलन की चपेट में आए नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) के दल के बचाव एवं राहत कार्यो का जायजा लेंगे। इस दौरान अधिकारियों से बातचीत कर बचाव और राहत अभियान की समीक्षा भी करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री धामी और डॉ निशंक बीरोंखाल में हुई सड़क दुर्घटना के घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव व राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत भी की। उसके बाद कोटद्वार जाकर बेस चिकित्सालय कोटद्वार में घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुख की घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।


उधर, sdrf से मिली सूचना के मुताबिक पौड़ी के दुर्घटनास्थल पर बुधवार की सुबह भी शवों को निकालने का क्रम जारी रहा। sdrf के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि sdrf की 7 टीम बचाव कार्य में जुटी है। अभी तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बारातियों से भरी बस में 45 से 50 लोग थे।
परिजन लगातार अपडेट लेने के लिए फोन घनघना रहे हैं। लेकिन सामंजस्य में कमी की वजह से सूचनाएं नहीं मिल पा रही है। बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे तक आपदा प्रबन्धन विभाग की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया।

देखें वीडियो-

कुल 11 राज्यों के 28 पर्वतारोही अब तक लापता हैं-
द्रौपदी का डांडा एवलांच में लापता पर्वतारोही
उत्तराखंडः शुभम सांग्री, नरेंद्र सिंह, ‘सिद्धार्थ खंडूड़ी, सतीश रावत, राहुल पंवार, विनय पंवार, कपिल पंवार, • अजय बिष्ट और संतोष कुकरेती ।
अन्य राज्यों के लापता पर्वतारोही
यूपी के लांस नायक शुभम सिंह और अमित कुमार सिंह,हिमाचल के लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक वशिष्ठ, शिवम और अंशुल कैंथाला, पश्चिम बंगाल के सौरभ विश्वास, अमित कुमार शॉ एवं संदीप सरकार, हरियाणा के रजत सिंघल, नितीश, कर्नाटक के विक्रम एम और रक्षित, असम निवासी दीपशिखा’ हजारिका, दिल्ली के आंतू धर, तेलंगाना के वामशीदार रेड्डी, तमिलनाडु के विक्रम रमन, गुजरात के गोहिल अर्जुन। वहीं, टिकलू, रवि कुमार का पता नहीं

06 injured landed at matli hellipad.all with normal injuries.
इन पर्वतरोहियों को rescue कर उत्तरकाशी अस्पताल भेजा गया है


देखें वीडियो

पौड़ी बस दुर्घटना-update8
रेस्क्यू अपडेट रिखणीखाल बस दुर्घटना:-
पौड़ी जिले की बस दुर्घटना में अभी तक 15 शव बरामद
महिला 3
पुरुष 11
बच्चा 1

Date 05.10.2022 time: 1155 AM
रेस्क्यू अपडेट रिखणीखाल बस दुर्घटना:-
Total teams of SDRF reached at incident – 07
Total no of persons- 45-50
(approx
Total teams of SDRF reached at incident – 07
Total Rescued persons -35
(Lightly Injured – 02)
( Injured – 18)
(Dead -15)
11 पुरुष 03 महिला 01 बच्चा

Pls clik-उत्तरकाशी व पौड़ी दर्दनाक हादसा
Bus accident- पौड़ी जिले में बारातियों की बस खाई में गिरी, 25 शव निकाले
उत्तराखंड के द्रौपदी का डांडा पर्वत में एवलांच से कई पर्वतारोहियों की मौत, कई फंसे

