Bus accident- पौड़ी जिले में बारातियों की बस खाई में गिरी, 25 शव निकाले

उत्तरकाशी के द्रौपदी डांडा के एवलांच व पौड़ी जिले के बीरोंखाल इलाके में हुई बस दुर्घटना में तीन दर्जन से अधिक की मौत की आशंका

पौड़ी जिले में हुई बस दुर्घटना में 21 लोगों को सुरक्षित निकाल अस्पताल पहुंचाया.रात भर चला बचाव कार्य

मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं

अविकल उत्तराखंड

पौड़ी। लालढांग, जिला हरिद्वार से पौड़ी गढ़वाल ज़िले के बीरोंखाल इलाके के सिमड़ी गांव के पास बारातियों से भरी बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय नयार नदी में कई बारातियों के डूबने की आशंका है। 21 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मंगलवार की सांय सात बजे हुधुमाकोट इलाके में हुई इस बस दुर्घटना में 30 लोगों के मारे जाने की खबर है। 25 शव निकाल लिए गए थे। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू में काफी कठिनाई आ रही है। कई लापता बताए जा रहे हैं। चिकित्सकों की टीम व बॉडी बैग दुर्घटनास्थल तक पहुंच गई है। pauri-beeronkhal route

हालांकि, देर रात तक भी मौतों व घायलों का आधिकारिक आकंड़ा सामने नहीं आ पाया था। मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सीएम ने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिये।

देर रात तक बचाव कार्य जारी है। बस में लगभग 50 लोग सवार थे। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस -प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है।

06 बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती।
01 गंभीर घायल कोटद्वार हेतु रेफर।
02 व्यक्तियों की स्थिति सामान्य है।

सतपुली, कोटद्वार की sdrf टीम मौके पर रेस्क्यू में जुटी हुई है।
श्रीनगर, रुद्रपुर, खैरना, नैनीताल, सरियापानी,अल्मोड़ा से भी sdrf की टीम रवाना कर दी गयी हैं। sdrf

मंगलवार प्रदेश के लिए मनहूस साबित हुआ। सुबह 9 बजे उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा पर्वत में एवलांच आने से 12 से अधिक पर्वतारोही व ट्रैकर की मौत हो गईं। मौतों का यह आंकड़ा बढ़ने की संभावना है।

मंगलवार की शाम को दूसरी दर्दनाक खबर सामने आई। जनपद हरिद्वार के अंतर्गत लालढांग से बरात लेकर बीरोंखाल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कांडा तल्ला की ओर जा रही एक बस ग्राम सिमड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर 12 बजे बारातियों से भरी बस लालढांग से कंडा मल्ला की ओर रवाना हुई। बस में सवार कुछ लोग किसी तरह खाई से बाहर निकले। और मोबाइल फोन से अपने परिचितों को दुर्घटना के बारे में बताया।

3 ambulance with doctors team n body bags from ramnagar,sdm salt along with 2 amblance with doctors team from Salt , police team with aska light from Salt
Firebrigade team, sdrf with askalight from nainital .

इधर, पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को देर सांय सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से दुर्घटना के बारे मे विस्तार से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने डीएम पौङी से फोन पर बात कर उन्हें पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम के अधिकारीयों को हालात पर लगातार नजर बनाए रखने और जिले के अधिकारीयों से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिये। कहा कि शासन स्तर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए।


बस दुर्घटना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने फोन पर विधायक लैंसडाउन दलीप रावत से भी वार्ता की तथा स्थिति की पूरी जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने बस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घायलों का हर संभव उपचार की व्यवस्था तथा राहत एवं बचाव कार्यों में समन्वय के साथ तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है।


मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा डॉ. रणजीत सिन्हा को निर्देश दिये कि आपदा प्रबन्धन तंत्र को निरन्तर सक्रियता से संचालित किया जाए तथा आपदा की स्थिति पर बराबर नजर रखी जाय। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में हुई घटना की भी अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इन दुर्घटनाओं के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने अपने कल के पूर्व प्रस्तावित सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये हैं।


सल्ट से एसडीएम और ऐंबुलेंस,लाईट, बचाव उपकरण,,रामनगर से दो ऐंबुलेंस,हल्द्वानी से एक एम्बुलेंस और राहत और बचाव कार्य से सम्बंधित राहत सामग्री मौक़े पर भेजी जा रही है।राम नगर और हल्द्वानी के अस्पताल में तैयारियाँ कर ली गई हैं। डीएम नैनीताल और अल्मोङा खुद व्यवस्था में लगे हैं।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी खुद समस्त तैयारियों को पर्यवेक्षण कर रहे हैं। सल्ट से एसडीएम और ऐंबुलेंस,लाईट, बचाव उपकरण,,रामनगर से दो ऐंबुलेंस,हल्द्वानी से एक एम्बुलेंस और राहत और बचाव कार्य से सम्बंधित राहत सामग्री मौक़े पर भेजी जा रही है।राम नगर और हल्द्वानी के अस्पताल में तैयारियाँ कर ली गई हैं। डीएम नैनीताल और अल्मोङा खुद व्यवस्था में लगे हैं।

Pls clik- पर्वतारोहियों व ट्रेकर्स की एवलांच में मौत

उत्तराखंड के द्रौपदी का डांडा पर्वत में एवलांच से कई पर्वतारोहियों की मौत, कई फंसे

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *