उत्तराखंड में द्रौपदी डांडा व पौड़ी बस दुर्घटना के गमगीन माहौल व भर्ती घोटाले से उपजे अफरा तफरी के मौसम के बीच मन को सुकून देती खबर आ रही है। टोक्यो में विश्व पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रही ऋषिकेश, उत्तराखंड की दिव्यांग खिलाड़ी नीरजा को आर्थिक सहायता दी गयी है।
दिव्यांग बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा को 25 हजार की आर्थिक सहायता
अविकल उत्तराखंड
उत्तराखंड की होनहार बैडमिंटन खिलाड़ी एवं विश्व पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जा रही दिवंयाग खिलाड़ी नीरजा को सेवानिवृत्त इंजीनियर नरेंद्र सिंह ने अपने जन्मदिन पर 25 हजार की आर्थिक सहायता दी।
ऋषिकेश निवासी नीरजा 01 से 0 6 नवम्बर 2022 तक टोक्यो, जापान में आयोजित की जा रही विश्व पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप -2022 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने व अन्य खर्चों की वजह से आर्थिक दिक्कतें सामने आ रहींथी।
विद्युत लोकपाल एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार सुभाष कुमार आई. ए. एस. के परामर्श पर उत्तराखंड की इस उदीयमान खिलाड़ी को आज सहायता स्वरूप यह धनराशि प्रदान की गयी। इस मौके पर इन्सटीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, उत्तराखंड राज्य केंद्र के मानद सचिव इंजीनियर सतीश चन्द, नरेन्द्र कुमार यादव के साथ ही बड़ी संख्या में समाजसेवी मौजूद थे।
सभी उपस्थित सदस्यों ने नीरजा को प्रतियोगिता में विजयी होने और भारत का नाम रोशन करने के लिये शुभकामनाएं दी। वर्तमान में नरेंद्र सिंह विभिन्न संस्थाओं के माध्यम के साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर सामाजिक कार्यों में राज्य के विकास में सहभागी बनते रहे हैं।
बारिश से फसल को नुकसान,सरकार सर्वे करवा मुआवजे की घोषणा करे -यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है ने बारिश से फसलों को हुए भारी नुकसान पर किसानों को मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश ने किसानो की फसल को बर्बाद कर दिया है। किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिससे खेतों में खड़ी फसल खराब हो गई है। ऐसे में किसानों के सामने उसकी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
जहां कल तक किसानों की फसल लहरा रही थी वहां अब बारिश का पानी खेतों में लबालब भरा हुआ नजर आ रहा है। कुछ किसानों ने अपनी फसल काटकर खलिहान में रख दी थी तो कुछ किसान अपनी फसल काटने की तैयारी कर रही थे। त्योहार आने की खुशी में किसान जल्द से जल्द अपनी खेती-किसानी का काम निपटाने की सोच रहे थे लेकिन बारिश ने किसानों के इस पूरी उम्मीद पर पानी फेर दिया किसानों की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245