द्रौपदी डांडा एवलांच-मौसम की खराबी से 6 शव उत्तरकाशी नहीं लाये जा सके

रविवार की सुबह डोकरानी बामक ग्लेशियर से 10 शव उत्तरकाशी लाये गए थे लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सके

अविकल उत्तराखंड

     उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक ग्लेशियर में रविवार की दोपहर बाद मौसम खराब होने के कारण हेली अभियान रोक देना पड़ा। जिसके कारण बरामद किये गये अन्य 6 पर्वतरोहियों के शवों को अग्रिम कैम्प से बेस कैम्प तथा वहां से उत्तरकाशी नहीं लाया जा सका। प्रभावित क्षेत्र में लापता 02 व्यक्तियों को खोजने हेतु बचाव कार्य किया जा रहा है। draupdi dandaa avalanche

रविवार की सुबह 10 पर्वतरोहियों के शव उत्तरकाशी लाये गए थे।।        इनमें 6 के शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा चुका है। 4 व्यक्तियों के शवों को embalming हेतु सड़क मार्ग से देहरादून लाया जा रहा है , जहॉ से पश्चिम बंगाल, कर्नाटक व गुजरात निवासी व्यक्तियों के शवों को वायु मार्ग से भेजा जायेगा।

उत्तरकाशी पहुंचे परिजनों को अब सोमवार तकइंतजार करना पड़ेगा।

इस दुर्घटना में 61 में से 29 ट्रेनर व ट्रेनीज लापता हो गए थे। बरामद 27 शवों में से 21 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। दो की खोज जारी है। 32 लोग सुरक्षित रहे।

डोकरानी बामक ग्लेशियर के पास बचाव दल शवों को लाते हुए

      गौरतलब है कि 4 अक्टूबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी द्वारा उत्तरकाशी जनपद के डोकरानी बामक हिमनद में संचालित एडवान्स पर्वतारोहण कोर्स के 29 प्रतिभागी द्रौपदी का डांडा-2 (5670 मी0) के आरोहण के समय हिम-स्खलन की चपेट में आ जाने के कारण समुद्र तल से लगभग 5200 मीटर ऊपर हिमनद में स्थित दरारों में फंस गये थे।
      घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय वायु सेना, थल सेना व भारत तिब्बत सीमा पुलिस के साथ ही जम्मू कश्मीर स्थित सेना के Warfare स्कूल (HAWS) का सहयोग लिया गया तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल के खोज एवं बचाव दल को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया। NIM, sdrf

       09 अक्टूबर, 2022 को बचाव दलों के द्वारा क्षेत्र में खोज एवं बचाव कार्य किया गया तथा 10 व्यक्तियों के शवों को उत्तरकाशी भेजा गया जहॉ उनकी पहचान निम्नवत् की गयी हैः-

1. श्री अतानु धर (प्रशिक्षु), पुत्र श्री शंशांक धर, निवासी-319/320 स्ट्रीट न. 06, फेज-1 अपोजिट लावण्या हास्पिटल मैदान, गांधी रोड, छत्तरपुर, न्यू दिल्ली।

2. श्री विक्रम एम0 (प्रशिक्षु), पुत्र श्री रमन, निवासी- 108 ए आफ पी.वी.एस. स्कूल, ओ.पी.एच. रोड नई एक्सटेंशन, कदूगोड़ी, बंगलोर, कर्नाटक।

3. श्री नरेन्द्र सिंह (प्रशिक्षु), पुत्र श्री अकबीर सिंह , निवासी- पौड़ी, उत्तराखण्ड।

4. श्री गोहिल अर्जुन सिंह (प्रशिक्षु), पुत्र श्री गोहिल भूपेन्द्र सिंह, निवासी-स्वीम, माउंटआबू।

5. श्री सतीश रावत (प्रशिक्षु), पुत्र श्री शूरवीर सिंह रावत, निवासी- ऋषिकेश रोड, चम्बा टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड।

6. श्री अंशुल कैन्थला (प्रशिक्षु), पुत्र श्री इन्दर कैन्थला, निवासी- शेरकोट, पो0- हलनिधार, कुमारसेन, शिमला, हिमाचल प्रदेश।

7. श्री रक्षित के0 (प्रशिक्षु), पुत्र श्री कुमार जे0एच0, निवासी- 46जी क्रास मुनेश्वर ब्लॉक, बैंगलोर।

8. श्री कपिल पंवार (प्रशिक्षु),पुत्र श्री जगमोहन सिंह, निवा- हटनाली, बनगांव, उत्तराखण्ड।

9. लांसनायक शुभम सिंह (प्रशिक्षु),पुत्र श्री देवी प्रसाद, कमांडिग आफिसर, 6 पैरा (SF) 56 ए.पी.ओ.उ0प्र0।

10. श्री अमित कुमार शॉ (प्रशिक्षु), पुत्र श्री अर्जुन शॉ, ई-6 147, बेलदंगा रोड, मुचिपर नियर बेलदंगा स्कूल, कोलकत्ता, पश्चिम बंगाल।


घटना में प्रभावित व्यक्तियों का विवरण निम्नवत् हैः

1. कुल व्यक्ति   – 61
2. सुरक्षित व्यक्ति          – 32
3. मृत व्यक्ति           – 27
4. लापता व्यक्ति            – 02
5. मृतक व्यक्ति जिनकी पहचान की गयी  – 21

Pls clik-इससे जुड़ी अन्य खबरें देखिये

Draupadi danda avalanche- रविवार को पर्वतारोहियों के पार्थिव शरीर उत्तरकाशी लाये गये

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *