फेमस सिंगर कुमार सानू ने गाया है गढ़वाली गाना
1993 में अपने सबसे सफल दौर में फ्योंली फिल्म के गाने के लिए दी आवाज
विपिन बनियाल/अविकल उत्तराखंड
-अपनी शानदार आवाज सेे लोगों को दीवाना बना देने वाले कुमार सानू से जुड़ी यह जानकारी शायद आपके लिए नई हो। क्या आप जानते हैं कि कुमार सानू ने एक गढ़वाली गाना भी गाया है। वर्ष 193 में आई उर्मि नेगी की गढ़वाली फिल्म फ्योंली के लिए उन्होंने एक गाना रिकार्ड कराया था, जिसमें उनकी सहगायिका बॉलीवुड की मशहूर प्ले बैक सिंगर अनुपमा देशपांडे थी। गीत के बोल थे-हाय तेरू गजब कू मिजाज, जिसे राकेश भट्ट ने लिखा था। फिल्म के संगीतकार पंडित किशोर थे। singer kumar sanu
देखें वीडियो
कुमार सानू ने अभी 20 अक्टूबर को ही अपना जन्मदिन मनाया है। तमाम गैर हिंदी भाषाओं में गाने वाले कुमार सानू ने गढ़वाली गाने के लिए उस दौर में समय निकाला, जबकि उनकी सफलता का परचम बॉलीवुड में शान से लहरा रहा था।

कुमार सानू के पास इस दौर में बेतहाशा काम था और उन्हें किसी गाने के लिए साइन करना बहुत बड़ी चुनौती माना जाता था। फ्योंली की प्रोड्यूसर और हीरोइन उर्मि नेगी ने ठान रखा था कि उनकी फिल्म में एक गाना तो कुमार सानू का हर हाल में होगा। रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सानू दा के इंतजार में उर्मि नेगी ने कई-कई दिन और कई-कई घंटे काटे। एक दिन जब कुमार शानू की गाने के लिए सहमति मिल गई, तो उर्मि नेगी की मानों वर्षों पुरानी मुराद पूरी हो गई। uttarakhandi film

उर्मि नेगी बताती हैं-कुमार सानू को गढ़वाली गाने को समझने और उसी मूड में गाने में बहुत कम वक्त लगा। गाने के मिजाज के साथ वह एकदम ढल गए और फिर उसी मस्त अंदाज में उन्होंने गाना गा दिया, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। धुन पहाड़ की यूट्यूब चैनल के ताजातरीन वीडियो में कुमार सानू के गढ़वाली गाने की पूरी कहानी पेश की गई है। इसे आप वहां देख सकते हैं। garhwali film, glamour

Pls clik- उत्तराखंडी फिल्मों से जुड़ी खास व रोचक तथ्य
अनुपमा देशपांडेः गायिकी कमाल, सादगी की मिसाल-उत्तराखंड फिल्म संगीत से वर्षों पुराना जुड़ाव

