सहायक निदेशक के वेतन पर रोक

जांच में सहयोग नहीं करने व मुख्यालय से गायब रहने का आरोप

कार्यालय आदेश

मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पत्रांक- 5642-44/2022-23 दिनांक 05 सितम्बर 2022 के द्वारा वर्तमान में जनपद पौड़ी के अन्तर्गत अशासकीय सहायता प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में सृजित पदों के सापेक्ष कार्यरत पी०टी०ए० शिक्षकों की जाँच के सम्बन्ध में सहयोग करने के साथ ही जाँच पूर्ण होने तक मुख्यालय में बने रहने के आदेश दिये गये है।

वर्तमान में उक्त जाँच प्रक्रिया गतिमान है किन्तु श्री पद्माकर मिश्र, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा पौड़ी गढ़वाल द्वारा बिना अनुमति के मुख्यालय त्याग किया गया है पूर्व में भी देखा गया है कि श्री पद्माकर मिश्र, सहायक निदेशक जिलाधिकारी गढ़वाल अथवा अधोहस्ताक्षरी से मुख्यालय त्याग की अनुमति लिए बिना ही स्वच्छन्दता से कभी भी मुख्यालय छोड़कर चले जाते है। अतः अग्रिम आदेश तक श्री पद्माकर मिश्र सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है।

(डा०आनन्द भारद्वाज)

मुख्य शिक्षा अधिकारी

पौड़ी गढ़वाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *