…तो नार्को टेस्ट में खुल जायेगा अंकिता मर्डर केस के वीआईपी का नाम.
अमित जैन आत्महत्या केस- दिल्ली पुलिस ने उत्तराखण्ड पुलिस को अभी तक नहीं आईपीएस का नाम
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड में इन दिनों VIP व IPS की खोज जारी है। बहुत देर से ही सही लेकिन अंकिता हत्याकांड में आज नार्को टेस्ट के लिए पुलिस कोर्ट में अर्जी दाखिल करने जा रही है।
तीन अभियुक्तों के अलावा वंन्तरा रिसॉर्ट के कर्मियों को भी नार्को टेस्ट में लाने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद ही वीआईपी की सच्चाई का खुलासा होगा।
इस मामले की अहम कड़ी व अंकिता के मित्र पुष्पदीप का बयान भी काफी मायने रखेगा। चूंकि, पुष्पदीप को भेजे व्हाट्सएप्प चैट में अंकिता ने एक्स्ट्रा सर्विस के दबाव का जिक्र किया था। लिहाजा, इस पूरे मामले में वीआईपी की खोज पुलिस के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गयी है।
हालांकि, अंकिता के मित्र पुष्पदीप कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवा चुके हैं। लेकिन पुष्पदीप का तीनों अभियुक्तों से आमना सामना होने से भी एसआईटी को कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं।
पूर्व में पुष्पदीप अपने वीडियो बयान में वीआईपी के हुलिए का जिक्र कर ही चुका है। और पुलिस हुलिए के आधार पर खानपुर विधायक उमेश कुमार का फोटो भी पुष्पदीप को भेज चुकी है। वीआईपी के सवाल पर पुष्पदीप एक अहम कड़ी साबित हो सकता है।
लिहाजा, पुलिस के नार्को टेस्ट कराए जाने के कदम पर सभी की नजरें टिकी हुई है। इस बीच, वीआईपी के बाबत संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के इनकार सम्बन्धी बयान के बाद काफी उबाल देखा जा रहा है।
अंकिता के मामले को लेकर जारी धरना प्रदर्शन में उसके माता-पिता भी लगातार शिरकत कर रहे हैं। उत्तराखंड के गांव-गांव में वीआईपी एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।
इस बीच, सीएम धामी ने भी दिल्ली में कहा कि अंकिता के मामले में एक प्रतिशत भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी। फिर भी अगर नार्को टेस्ट की आखिरी कोशिश के बाद भी वीआईपी के बाबत कुछ ठोस सुराग हाथ नहीं लगे तो अंकिता मर्डर केस की मिस्ट्री भी सवालों के घेरे में रहेगी।
फिलवक्त, आम जनता के दिलों में यह बात घर कर चुकी है कि वंन्तरा रिसॉर्ट में वीआईपी को एक्स्ट्रा सर्विस देने के नाम पर ही अंकिता का पुलकित आर्य से झगड़ा हुआ..और उसके बाद ही 19 साल की अंकिता को चीला नहर में फेंक दिया गया…
अमित जैन आत्महत्या केस- दिल्ली पुलिस ने उत्तराखण्ड पुलिस को अभी तक नहीं आईपीएस का नाम
पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन की आत्महत्या मामले में उत्तराखण्ड के आईपीएस के नाम से भी पर्दा नहीं उठ सका है। इस हाई प्रोफाइल केस में उत्तराखंड के आईपीएस का नाम आने जे बाद प्रदेश पुलिस ने 2 दिसंबर को एक पत्र दिल्ली पुलिस को भेजा था (देखें पत्र) । पत्र में उक्त आईपीएस के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया था।
लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी उत्तराखण्ड पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गयी। इस बाबत, डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि उन्हें आईपीएस के बाबत कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई।
गौरतलब है कि कौशाम्बी,गाजियाबाद में रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन ने 20 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। खबर यह आयी कि उत्तराखण्ड के एक आईपीएस व आईएएस ने करोड़ों रुपए जैन की होटल इंडस्ट्री में निवेश किये। इन्हीं करोड़ों रुपयों की वापसी को लेकर आईपीएस ने अमित जैन पर भारी दबाव बनाया। इसी दबाव के चलते होटल कारोबारी अमित जैन ने 20 नवंबर को खेल गांव के पास स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली।
इस मामले में उत्तराखंड के आईपीएस के साथ आईएएस के नाम भी हवा में तैर रहे हैं। यह भी चर्चा आम है कि स्वंय को फंसता देख संदिग्ध अधिकारियों ने अपने बचाव के लिए आकाओं के दरवाजे खटखटा रहे हैं। अंकिता भंडारी मर्डर में वीआईपी के साथ अमित जैन आत्महत्या मामले में आईपीएस व आईएएस की तलाश एक बड़ा मुद्दा बन गया है।
Pls clik
Amit Jain Suicide Case- पुलिस जांच में उत्तराखण्ड के आईपीएस के साथ एक आईएएस का नाम भी
अमित जैन आत्महत्या केस- ..तो उत्तराखण्ड के IPS ने करोड़ों रुपए वापसी का बनाया था दबाव!
अंकिता murder case- वीआईपी की तलाश
Ankita bhandari murder case- पुलिस के नार्को टेस्ट की बात से मंत्री के ‘ No VIP’ बयान पर उठे सवाल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245