अमित जैन आत्महत्या केस- ..तो उत्तराखण्ड के IPS ने करोड़ों रुपए वापसी का बनाया था दबाव!

बढ़ता कर्ज या करोड़ों रुपए वापसी का बढ़ता दबाव…

शक के घेरे में आये आईपीएस ने योगी सरकार में दस्तक देने की चर्चा !

उत्तराखंड की खाकी कठघरे में .उत्तराखण्ड के आईपीएस के बीच कोल्ड वॉर जारी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। बीते 20 नवंबर को गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में स्थित पांच सितारा होटल रेडिसन ब्लू के मालिक अमित जैन की आत्महत्या का कनेक्शन उत्तराखंड से जुड़ने के कारण सत्ता के गलियारों में हलचल मची हुई है। आईपीएस व आईएएस के निवेश किये गये करोड़ों रुपए की कहानी भी सामने आ रही है ।

होटल मालिक की आत्महत्या के मामले की जॉच में उत्तराखंड के एक आईपीएस का नाम सामने आ रहा है। इस बाबत उत्तराखण्ड पुलिस ने यूपी पुलिस को चिट्ठी लिख आईपीएस का नाम बताने को कहा है।

रेडिसन ब्लू होटल के मालिक अमित जैन (50) ने बीते 20 नवंबर को दिल्ली खेल गांव स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगा ली थी। शुरुआती पुलिस जांच में बढ़ते कर्जे को मुख्य कारण माना गया। कोविड काल में अमित जैन को होटल व्यापार में खासा नुकसान भी हुआ।

होटल व्यवसायी अमित जैन की आत्महत्या सवालों के घेरे में

बैंक ऋण व ज्ञात-अज्ञात निवेशकों का कर्जा सिर पर चढ़ने से अमित जैन काफी परेशान भी बताए जा रहे थे।

इस बीच, पुलिस तफ्तीश में अमित जैन की होटल इंडस्ट्री में निवेश करने वालों के नाम सामने आए हैं। चूंकि, उत्तराखण्ड के रुद्रपुर में अमित जैन का रेडिसन ब्लू होटल है और हरिद्वार में भी एक होटल प्रस्तावित है। लिहाजा यह भी सम्भावना है कि उत्तराखण्ड के रसूखदार लोगों अमित जैन के साथ निवेश किया हो।

सूत्रों के मुताबिक अमित जैन की मोबाइल काल डिटेल में उत्तराखण्ड के आईपीएस व कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं। चर्चा है कि  इस आईपीएस अमित जैन की होटल इंडस्ट्री में काफी पैसा लगाया हुआ था।

इसी पैसे की वापसी को लेकर इस आईपीएस और अमित जैन के बीच तनाव पैदा हुआ। उत्तराखण्ड पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह आईपीएस अपने करोड़ों रुपए की वापसी को लेकर अमित जैन पर भारी दबाव बनाए हुए था।

खबर तो यहां तक है कि आईपीएस ने धन वापसी को।लेकर अमित जैन को कड़ी चेतावनी व धमकी तक दे डाली। पुलिस जांच में मोबाइल काल डिटेल व cctv फुटेज भी खंगाले गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। अमित जैन से कब कब कौन कौन लोग मिले। इसकी भी जांच हो रही है। किस किस स्तर के अधिकारियों ने अमित जैन के कारोबार में निवेश किया। यह भी जांच का प्रमुख मुद्दा बना हुआ है।

आत्महत्या वाले दिन अस्पताल के बाहर लगी भीड़

इधर, यह भी चर्चा है कि आईपीएस ने अपने बचाव के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के दरबार में भी गुहार लगाई है।

उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार ने तत्काल यूपी पुलिस को चिठ्ठी लिख आईपीएस का नाम उजागर करने को कहा है।

इस पूरे मामले में उत्तराखंड पुलिस के अधिकारियों के बीच लम्बे समय से चल रहा कोल्ड वॉर भी एक पहेली बना हुआ है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *