सेना के जवान का हत्यारोपी सहित दो कुख्यात इनामी अपराधी STF के हत्थे चढ़े

अब तक दर्जन से ज्यादा इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है एसटीएफ

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। हरिद्वार कांवड़ मेले के दौरान सेना के जवान की हत्या में शामिल 10 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को एसटीएफ ने पानीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है। जबकि, एक अन्य अपराधी को बाजपुर उद्यमसिंह नगर से गिरफ्तार किया है। उस पर भी 15 हजार रुपए का ईनामी घोषित किया हुआ था।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुमित पुत्र संजय निवासी ग्राम चुलकाना, थाना समलखा, पानीपत हरियाणा, ने 25 जुलाई 2022 को डाक कांवड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना के जवान कार्तिक निवासी सिसौली, मुजफ्फरनगरको लाठी-डंडों से बुरी तरह से घायल कर दिया था। कार्तिक की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई थी। इस सम्बन्ध में थाना रुड़की में मुकदमा दर्ज किया गया था।

सुमित तब से लगातार अपनी गिरप्तारी से बच रहा था। उसकी गिरप्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने दस हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। सुमित के पानीपत में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने कल देर रात्रि पानीपत में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।


एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार किया गया दूसरा ईनामी अपराधी हरप्रीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र राम सिंह, निवासी चकरपुर मुंडिया पिस्तौर देहात, थाना बाजपुर, उधमसिंह नगर शातिर ठग है और थाना केलाखेड़ा, उद्यमसिंहनगर से वांछित चल रहा था। उसकी गिरप्तारी के लिये एसएसपी उद्यमसिंह नगर द्वारा 15000 रुपये की घोषणा की गयी थी। उसे भी एसटीएफ की कुमायूं युनिट ने कल देर रात में थाना बाजपुर क्षेत्र से गिरप्तार कर लिया।

गिरप्तार करने वाली टीम
पहली एसटीएफ टीम
1. निरीक्षक प्रदीप राणा
2. उ0नि0 उमेश
3. कां0 चमन
4. कां0 अनूप भाटी
5. कैलाश नयाल
दूसरी एसटीएफ टीम
1.निरीक्षक एमपी सिंह
2. उप निरीक्षक केजी मठपाल
3. हे0का0 मनमोहन सिंह
4. आरक्षी वीरेंद्र सिंह चैहान
5.आरक्षी गुरवंत सिंह
6.आरक्षी अमरजीत सिंह
7. आरक्षी सुरेंद्र सिंह कनवाल

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare