स्वास्थ्य निदेशक जोशीमठ में कैम्प करेंगे, कई चिकित्सकों की भी लगी ड्यूटी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डा० धीरेन्द्र कुमार बनकोटी जोशीमठ में कैम्प करेंगे। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों की रोटेशन के आधार पर जोशीमठ व आसपास के इलाके में ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी महानिदेशक विनीता शाह ने यह आदेश जारी किए

जनपद चमोली स्थित जोशीमठ क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण राज्य सरकार द्वारा घोषित

डा० धीरेन्द्र कुमार बनकोटी, निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी।
आप भिज्ञ हैं कि जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में भूधँसाव के कारण कई आवासीय भवन एवं होटल उसकी जद में आ गये हैं, जिस कारण राज्य सरकार द्वारा जोशीमठ को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुये प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
अतः प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये आपको निर्देशित किया जाता है कि आप तत्काल जोशीमठ जाकर चिकित्सा सुविधाओं का पर्यवेक्षण करते हुये आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, ताकि विस्थापित परिवारों को चिकित्सा सुविधा प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो। उक्त के अतिरिक्त प्रकरण की अद्यतन स्थिति से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।
Bah
(विनीता शाह)
| प्रभारी महानिदेशक
सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार जनपद चमोली स्थित जोशीमठ में आयी आपदा में राहत एवं बचाव कार्य हेतु चिकित्सकीय सुविधाओं के दृष्टिगत डा० नीवन चन्द्र डिमरी, चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, टाईप-बी, नारायणबगड़ चमोली एवं दीपाली नौटियाल, चिकित्साधिकारी, डा० सामु०स्वा०केन्द्र० अगस्त्यमुति, रूद्रप्रयाग को अग्रिम आदेशों तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोशीमठ, चमोली में तैनात किया जाता है।
उक्त नामित चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चमोली के अधीन अपनी तैनाती सुनिश्चित करेंगे
Bah (विनीता शाह), महानिदेशक

आदेश

जनपद चमोली स्थित जोशीमठ क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदा क्षेत्र जोशीमठ में प्रभावित परिवारों को आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने केदृष्टिगत निम्न चिकित्सकों को रोटेशन के क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोशीमठ, चमोली में अनिवार्यरूप से तैनात किया जाता है:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *