भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के टी ब्रेक में पीएम मोदी व भाजपा के बुजुर्ग महारथी डॉ मुरली मनोहर जोशी के बीच हुई गंभीर गुफ्तगू
अविकल उत्तराखण्ड
नई दिल्ली। तस्वीर खुद ब खुद बोलती है..एक बार फिर ऐसा ही हुआ। मौका था भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक का । और फिर टी ब्रेक का समय नजदीक आया।
इस ब्रेक का लाभ लेते हुए पीएम मोदी और भाजपा के दिग्गज व बुजुर्ग नेता मुरली मनोहर जोशी ने एक टेबल का कोना पकड़ लिया। चाय की चुस्कियों के बीच अहम मसलों पर वन टू वन गुफ्तगू हूई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देश दुनिया में सर्वाधिक चर्चा का विषय बन चुका जोशीमठ आपदा पर विशेष तौर पर चर्चा हुई। जोशीमठ के मसले को पीएमओ कार्यालय बेहद गम्भीरता व संजीदगी से ले रहा है।
और इस मामले में पीएम मोदी उत्तराखण्ड की त्रासदी से जुड़े वैज्ञानिक, पर्यावरण, आर्थिक , सामाजिक व राजनीतिक पहलुओं पर हर एंगल से सलाह मशविरा कर रहे है।
सूत्रों का कहना है कि टी ब्रेक के दौरान पीएम मोदी ने डॉ मुरली मनोहर जोशी से जोशीमठ आपदा से निपटने के हर उपायों पर राय जानी। उत्तराखण्ड मूल के डॉ जोशी प्रदेश की भौगोलिक, पर्यावरणीय समेत अनेक मुद्रों की गहरी समझ रखते हैं। इन मसलों पर डॉ जोशी का अपना डेटा बैंक भी है। इनसे जुड़े मुद्दों को लेकर डॉ जोशी व पीएम मोदी की वार्ता में जोशीमठ संकट का हल निकालने पर दोनों नेताओं ने परस्पर विचार विनिमय किया।
सूत्रों के मुताबिक जोशीमठ के पुनर्वास व विस्थापन के लिए डॉ जोशी ने विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने पर जोर दिया। पर्यावरण की दृष्टि से हिमालयी क्षेत्र में स्थित जल विद्युत परियोजनाओं से जनता के बीच उपजे असन्तोष को थामने से लेकर प्रभावितों के बेहतर पैकेज पर भी डॉ जोशी की राय जानी गयी।
जोशीमठ के अध्ययन में जुटी कई वैज्ञानिक संस्थानों की रिपोर्ट के आधार पर बड़ी परियोजनों के भविष्य व निर्माण की नीति पर भी चर्चा हुई।
गौरतलब है कि भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति के टी ब्रेक में ‘मुरली-मोदी’ की चाय पर चर्चा से पहले गृह मंत्री अमित शाह भी गुरुवार की रात्रि डॉ जोशी से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए उनके आवास में मंथन कर चुके है।
इस बीच, पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी मंगेश घिल्डियाल रविवार को जोशीमठ पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।
और आज के इस मंथन की खबर से यह भी झलक रहा है कि सीएम धामी की दिल्ली में समन्वयकारी मौजूदगी के बीच पीएमओ कार्यालय जोशीमठ व उत्तराखण्ड को लेकर डॉ मुरली मनोहर जोशी के अनुभव व ज्ञान का पूरा लाभ उठाने जा रहा है।
Pls clik- पढ़ें गृह मंत्री अमित शाह की वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की खबर
जोशीमठ संकट- गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे डॉ मुरली मनोहर जोशी के आवास पर
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245