महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 824 पदों का अंतिम रिजल्ट जारी

देखें, किचिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों का अंतिम परीक्षा परिणाम

E-mail:ukmssbdun@gmail.com Website: www.ukmssb.org.

www.ukmssb.org

उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा विज्ञापन संख्या विज्ञापन संख्या उ०चि० से०च० बो० / परी० (स्वा०कार्य०)/12/ 2021-22/130, दिनाकं 15 मार्च, 2022 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ग के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।

उक्त के क्रम में पत्रांक उ०चि०से०च०बो० / परी० (स्वा०कार्य०)/12/2021-22/868, दिनांक 15 नवम्बर, 2022 के माध्यम से अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र के माध्यम से उपलब्ध कराये गए डाटा का परीक्षण के पश्चात् कतिपय अभ्यर्थियों को अर्हता पूर्ण न करने एवं गलत आवेदन करने के कारण से अनर्ह घोषित कर दिया। गया। चयन बोर्ड कार्यालय के पत्र संख्या उ०चि०से०च० बो० / परी0 (स्वा०कार्य०)/12/2021-22/873, दिनांक 16 नवम्बर 2022 के माध्यम से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड में समूह ‘ग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के रिक्त 824 पदों पर बैचवार श्रेष्ठता क्रम में बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर अभ्यर्थियों को दिनांक 30 नवम्बर 2022 से दिनांक 20 दिसम्बर, 2022 तक रिक्तियों की संख्या लगभग दो गुना अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया। अभिलेख सत्यापन में कुल 28 अभ्यर्थियों को मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में दायर विभिन्न रिट याचिकाओं के आदेशानुसार औपबंधिक रूप से अभिलेख सत्यापन में सम्मिलित किया गया तथा मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड, नैनीताल में दायर एक रिट याचिका में एक अभ्यर्थी हेतु पद रिक्त रखने के लिए अन्तरिम आदेश पारित किये गये हैं।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) पद हेतु प्रकाशित विज्ञप्ति एवं सेवा नियमावली के मानकों के आधार पर बैचवार श्रेष्ठता क्रम में अभिलेख सत्यापन के आधार पर श्रेष्ठता सूची (मैरिट लिस्ट) तैयार की गई है। श्रेष्ठता सूची में उर्ध्व एवं क्षैतिज आरक्षणों को लागू करते हुए जनपदवार अन्तिम परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। जनपदवार चयनित अभ्यर्थियों की सूची, जनपदवार कट-ऑफ अंको का विवरण एवं श्रेणी उपश्रेणीवार कट-ऑफ अंको का विवरण संलग्न किया जा रहा है।

पदों का समायोजन

  • जनपद अल्मोड़ा में रिक्त 02 पद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा रिक्त 02 पद उत्तराखण्ड के अनाथ बच्चे उपश्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। इस प्रकार जनपद अल्मोड़ा में कुल 54 अनारक्षित पदों पर चयन किया गया है।
  • जनपद चम्पावत में रिक्त 01 पद पूर्व सैनिक उपश्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण अनारक्षित श्रेणी में

सम्मिलित किया गया है। इस प्रकार जनपद चम्पावत में कुल 21 अनारक्षित पदों पर चयन किया गया है।

जनपद देहरादून में रिक्त 02 पद पूर्व सैनिक तथा रिक्त 02 पद उत्तराखण्ड के अनाथ बच्चे उपश्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित किये गये है। इस प्रकार जनपद देहरादून में कुल 46 अनारक्षित पदों पर चयन किया गया है।

जनपद हरिद्वार में रिक्त 01 पद स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रित तथा रिक्त 03 पद पूर्व सैनिक उपश्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित किये गये है। इस प्रकार जनपद हरिद्वार में कुल 65 अनारक्षित पदों पर चयन किया गया है।

  • जनपद नैनीताल में रिक्त 01 पद पूर्व सैनिक तथा रिक्त 01 पद उत्तराखण्ड के अनाथ बच्चे उपश्रेणी में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण अनारक्षित श्रेणी में सम्मिलित किये गये है। इस प्रकार जनपद नैनीताल में कुल 31 अनारक्षित पदों पर चयन किया गया है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *