स्टिंग प्रकरण-सीबीआई की टीम ने बकरीद पर हरीश रावत को नोटिस थमाया

गुरुवार को देहरादून पहुंची सीबीआई की टीम ने पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर दी दस्तक.

नोटिस में 4 जुलाई को सीबीआई कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए

सीबीआई 2016 में सरकार गिराने व स्टिंग के सूत्रधारों के चेहरे जनता को बताएं .जांच में पूरा सहयोग करूँगा – हरीश रावत,पूर्व सीएम

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। बकरीद के दिन प्रदेश की राजधानी में सीबीआई की धमक की गूंज रही। 2016 के चर्चित स्टिंग को लेकर सीबीआई ने पूर्व सीएम हरीश रावत को नोटिस सर्व किया।

गुरुवार की सुबह हरीश रावत सुबह ही किसी परिचित के यहां सेवँई खाने चले गए थे। उसी बीच, ओल्ड सर्वे रोड स्थित उनके आवास पर सीबीआई के अफसर पहुंच गए।

चूंकि, हरीश रावत घर पर नहीं थे तो सीबीआई की टीम वापस चली गयी। इसी बीच, उनके स्टाफ ने सीबीआई की टीम के आने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर सीबीआई टीम के आगमन का स्वागत करते हुए उनके द्वारा छोड़े गए फोन नंबर पर काल कर घर पर आमंत्रित किया।

इसके बाद , सीबीआई की टीम ने उन्हें नोटिस सर्व किया। नोटिस में 4 जुलाई को सीबीआई कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा गया है।

नोटिस मिलने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि स्टिंग के सूत्रधार व षड्यंत्रकारियों के चेहरे से नकाब हटना चाहिए। विधायकों की खरीद फरोख्त के बारे में भी प्रदेश की जनता को पता चलना चाहिए।

गौरतलब है कि 2016 के दो स्टिंग में पूर्व सीएम हरीश रावत, हरक सिंह रावत, विधायक मदन बिष्ट व उमेश कुमार साफ नजर आ रहे हैं। स्टिंग में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर तमाम तरह की बातें कही गयी।

हालांकि, इस बीच हरक सिंह रावत ने कहा कि उनको धोखे में रख कर स्टिंग किये गए।

इन दोनों स्टिंग को लेकर कुछ दिन पूर्व सीबीआई कोर्ट ने चारों लोगों के वॉइस सैंपल लेने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत सीबीआई टीम ने बकरीद के दिन पूर्व सीएम हरीश रावत को नोटिस सर्व कर स्टिंग चर्चा को एक कदम आगे बढ़ा दिया।

दोस्तो #CBI के नोटिस के संबंध में मैंने आपसे कहा था कि मैं पूरा सहयोग करूंगा! क्योंकि ज्यों-ज्यों जांच आगे बढ़ेगी, न्यायालय के विभिन्न स्तरों पर तर्क-वितर्क आएंगे, तो जो हमारे ऊपर आरोप लगे हैं और #भाजपा ने जिस तरीके से उन आरोपों को दुष्प्रचारित किया है, एक भ्रम पैदा किया है। मेरे सार्वजनिक जीवन के हित में है कि वो बातें, पूरी स्थितियां उत्तराखंड और देश के लोगों के सामने स्पष्ट हों। मगर CBI इतनी जल्दी में है कि आज सुबह जब मैं कुछ दोस्तों को #ईद की मुबारकबाद देने गया था तो उस दौरान मेरे घर पर नोटिस लेकर के पहुंच गए, मैं घर पर था नहीं। फिर मैंने निश्चय किया है कि मैं उनको खुद आमंत्रित करूं कि आएं और चाहें तो आज अर्थात 29 जून को ही मुझे नोटिस सर्व कर दें।

सत्यमेव_जयते #uttarakhand #india

Pls clik-स्टिंग और सीबीआई से जुड़ी खबरें

स्टिंग 2016- हरक ,हरीश ,उमेश और मदन बिष्ट को सीबीआई का नोटिस

…तो स्टिंग 2016 के सूत्रधार उमेश को जमकर खरी खोटी सुनाई थी हरक सिंह ने

POLITICS- स्टिंग कांड की चिंगारी अंकिता भंडारी केस के वीआईपी तक पहुंची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *