कई आईएएस व पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव,देखें सूची

स्थानान्तरण / तैनाती

तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित विभाग / पदभार में से स्तम्भ-4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए, स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है :-

देखें मुख्य बदलाव

आईएएस मनीषा पंवार से अध्यक्ष उत्तराखण्ड परिवहन की जिम्मेदारी हटा आईएएस एल फ़ैनयी को सौंप दी गयी

आईएएस युगल किशोर पंत को उधम सिंह नगर के डीएम से हटाकर अपर सचिव पर्यटन बनाया गया।

आईएएस उदय राज बने उधम सिंह नगर के डीएम

आईएएस डॉ आर राजेश कुमार को PMGSY का CEO बनाया गया

बाध्य प्रतीक्षा में चल रही आईएएस राधिका को समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गयी है

आईएएस अंशुल सिंह को सीडीओ अल्मोड़ा से हटाकर हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गयी

आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को महानिदेशक, संस्कृति की जिम्मेदारी दी गयी

आईएएस आंनद श्रीवास्तव को प्रबंध निदेशक, परिवहन निगम का अतिरिक्त कार्य दिया गया

आईएएस रोहित मीणा NHM, निदेशक बनाये गए

वित्त सेवा के अधिकारी अरुणेंद्र चौहान से अपर सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा की जिम्मेदारी हटा ली

पीसीएस रवनीत चीमा को अपर सचिव कृषि की जिम्मेदारी

श्रीमती रुचि मोहन रयाल को अपर सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

इसके अलावा सचिवालय सेवा के कई अधिकारियों को भी नयी जिम्मेदारी दी गयी।

तबादला आदेश अपर सचिव कर्मेन्द्र सिंह की ओर से जारी किए गए।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *