केदारनाथ धाम में हरियाणा की तीन महिला श्रद्धालुओं की तबियत बिगड़ने पर SDRF ने तत्काल इलाज दे जान बचाई
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश की तीन महिला श्रद्धालुओं को तत्काल इलाज मिलने पर उत्तराखण्ड SDRF का आभार जताया।
सीएम खट्टर ने ट्वीट कर घटना का उल्लेख करते हुए SDRF का धन्यवाद प्रकट किया। अपने ट्वीट में सीएम खट्टर ने मौके की फ़ोटो भी चस्पा की ।
गत दिवस बाबा केदार के धाम में हरियाणा की तीन महिला श्रद्धालुओं की अचानक तबियत खराब हो गयी थी। मौके पर मौजूद SDRF की टीम ने तत्काल प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद श्री केदार अस्पताल पहुंचाया।
हरियाणा के सीएम के ट्वीट पर SDRF प्रमुख मणिकांत मिश्र ने कहा कि इससे जवानों का हौसला बढ़ है। SDRF उत्तराखण्ड हरियाणा के माननीय सीएम का धन्यवाद प्रकट करते हुए मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का वचन देती है।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का ट्वीट
मैं उत्तराखंड सरकार तथा #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने हरियाणा से ‘श्री केदार बाबा’ के दर्शन हेतु गयी तीन महिला श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार देने के बाद श्रीकेदार बेस अस्पताल पहुंचाया।
मध्य रात्रि श्रीकेदारनाथ मंदिर परिसर में हरियाणा से दर्शन हेतु आयीं तीन महिला श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य अत्यंत खराब होने की सूचना पर #SDRF_उत्तराखण्ड_पुलिस द्वारा उन्हें प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त स्ट्रेचर के माध्यम से श्रीकेदार बेस अस्पताल पहुंचाया गया। #UKPoliceHaiSaath
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245