सेक्स स्कैंडल-मुझे नार्को नही डीएनए टेस्ट करवाना है, पीड़िता ने जारी किए चार वीडियो

एक मां हूँ बेटी के अधिकार मांग रही हूँ, बेटी को अपना नाम देने में क्यूं पीछे हट रहे विधायक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून।
भाजपा विधायक महेश नेगी के शारीरिक शोषण की शिकार पीड़िता ने शनिवार की रात चार वीडियो जारी कर सरकार, पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

भाजपा विधायक महेश नेगी

पीड़ित का कहना है 15 दिन बाद भी पुलिस डीएनए टेस्ट के बजाय मामले को उलझा रही है। पीड़िता ने कहा कि विधायक तमंचे के दम पर रेप करता रहा। लेकिन भाजपा अपने विधायक को बचा रही है।

वीडियो में लगाये गए आरोप एक नजर में

रेप का मुकदमा दर्ज कर  विधायक महेश नेगी की गिरफ्तारी हो

मेरी बच्ची को खतरा महेश नेगी व उसके परिवार से है।

मेरे चरित्र के बारे में पुलिस सौ सवाल पूछ रही लेकिन विधायक के चरित्र पर चुप है

भाजपा अपने विधायक को निष्काषित कर मेरा साथ दे, भाजपा क्यूं साथ दे रही विधायक का

पुलिस मामले को उलझा रही है, सत्ताधारी विधायक के दबाव में है पुलिस

महेश नेगी चरित्र हनन कर रहे हैं, मेरे उन तीन पतियों को सामने लाये

पीड़िता ने यह भी आशंका जतायी की उसे जेल में डालकर उसके बच्चे को मारने की साजिश रची जा रही है।

मेरे पति को गोलियों से मारने की धमकी देता था महेश नेगी

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उत्त्तराखण्ड में आम और खास आदमी में फर्क किया जाता है।

पुलिस क्यों नही DNA टेस्ट करवा रही। क्यों नार्को टेस्ट पर जोर दे रही।

यह भी पढ़ें और देखें sex scandal stories, plss clik

सेक्स स्कैंडल- विधायक महेश नेगी ने पूछा, 5 करोड़ धन वसूली में कौन कौन हिस्सेदार , सुने ऑडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *